आपने अभी तक भ‍िख‍ार‍ियों को भीख मांगते ही देखा होगा। वे भीख के सहारे ही अपना पेट भरते हैं लेक‍िन अब बहुत जल्‍द देश में एक बदलाव देखने को म‍िलेगा। ये भि‍खारी छोटा-मोटा रोजगार शुरू करके जीवन का आसानी से निर्वहन कर सकेंगे। इसके ल‍िए सरकार इन्‍हें कौशल विकास का प्रशिक्षण देने की तैयारी में हैं। आइए जानें क‍िन क्षेत्रों में कर सकेंगे ये लोग काम...


भिखारियों की संख्या चार लाख से ज्यादाभिखारियों की तेजी से बढ़ती संख्या से चिंतित सरकार ने इस काम में लगे लोगों को अब कमाई के दूसरे गुर सिखाने की तैयारी की है। इन सभी को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाने की तैयारी की जा रही है, ताकि वह अपना कोई भी छोटा-मोटा रोजगार शुरू करके जीवन का आसानी से निर्वहन कर सके।मौजूदा समय में देश में भिखारियों की संख्या चार लाख से ज्यादा है। इनमें करीब 2.2 लाख पुरुष और 1.9 लाख महिला भिखारी हैं। रुचि के मुताबिक हुनरमंद बनेंगे भिखारी


यह संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। भिखारियों की बढ़ती संख्या को काबू में करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने एक बड़ी पहल की है। इसके लिए स्थानीय निकायों के साथ मिलकर एक योजना बनाने में जुटी है, जिसके तहत भिखारियों को उनकी रुचि के मुताबिक हुनरमंद बनाया जाएगा। इनमें उन्हें साइकिल बनाने से लेकर दर्जी, भेल-पूरी बनाने, फूल-माला बनाने जैसे काम में भी लगाने की तैयारी है। प्रतिदिन भीख से ज्यादा की होगी कमाई

तकनीकी शिक्षा लेने वालों को इसके लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इस योजना का मकसद सिर्फ इतना ही है कि लोगों को भीख मांगने के काम से हटा कर किसी ऐसेकाम से जोड़ा जाए जिससे उन्हें प्रतिदिन भीख मांगने से ज्यादा पैसा मिल सकें। इसके अलावा योजना में ऐसे स्वयंसेवी संगठनों को भी शामिल करने की तैयारी है, जो इस काम में सरकार की मदद कर सकें।

जमानत पर आए फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह ने करोड़ों का दहेज ठुकरा रचाई शादी, जानें किस लड़की ने लिए फेरे

Posted By: Shweta Mishra