बात चाहें अंडरवॉटर होटल्‍स या रेस्‍तरां की हो या फिर किसी और नए अंदाज की। हॉस्‍पिटैलिटी बिजनेस में किसी भी तरह से नएपन में कहीं कोई कमी नहीं है। आखिर में आपको आंखों के सामने एक ऐसी यूनीक चीज ही मिलेगी जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। कुछ ऐसे ही क्रम में गिना जाता है बर्लिन का एक होटल। इस होटल में एक से बढ़कर एक थीम बेस्‍ड कमरे हैं जिनकी थीम आपको एक बार तो जरूर अचंभे में डाल देगी। बता दें कि इस होटल को बनाने का श्रेय आर्टिस्‍ट और सिंगर लार्स स्‍टॉरशेन को जाता है। वो भले एक सिंगर हों लेकिन आर्टिस्‍ट भी हैं। ऐसे में इन्‍होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया इस होटल के एक-एक कमरे में। आइए देखें कैसे हैं लार्स के बनाए हुए उनके इस आर्टिस्‍टिक होटल के कमरे।


1 . होटल का ये कमरा पूरी तरह से उल्टा है। कमरे की छत पर सारा फर्नीचर सजा हुआ है और जमीन पर छत सरीखी सीलिंग है। 3 . होटल को ये कमरा किसी दुःस्वप्न से कम नहीं है। ये कमरा चारों ओर से शीशे से घिरा हुआ है।5 . इस कमरे की खासियत ये है कि ये पूरा कमरा सफेद है और इसमें लगी हुई हर एक लाइट रंग-बिरंगी है।7 . इस कमरे का बेड है इसकी खासियत। बेड पर बैठने के बाद आपको कमरे का कोई और काम करना हो तो आपको इससे उतरने की कोई जरूरत नहीं है। ये पलंग घूमता है। इसको रोटेट करा के आप इस पर बैठे-बैठे ही सारे काम कर लेंगे।
9 . होटल के इस कमरे को सिर्फ कम्प्यूटर आर्ट से सजाया गया है।inextlive Desk from Spark-Bites

Posted By: Ruchi D Sharma