राजस्‍थान में एक नवजात ने जन्‍म लेते ही नेशनल रिकार्ड बना दिया है। इस बच्‍चे का जन्‍म के समय वजन 6 किलो मापा गया है। जिससे यह बच्‍च अब देश का सबसे ज्‍यादा वजन वाला बड़ा नवजात बन गया है। सिजेरियन ऑपरेशन के बाद पैदा हुए इस बच्चे को देखकर डॉक्टर भी काफी हैरान हैं। उनका कहना है कि उन्‍होंने आज तक इतने वजन वाला नवजात नहीं देखा है।


चाइल्ड केयर यूनिट में
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के श्रीगंगानगर में पैदा हुआ एक बच्चा इन दिनों सबकी चर्चाओं का कारण बना हुआ है। यहां पर सूरतगढ़ तहसील के मानेवाला गांव के रहने वाले रविंद्र कुमार की पत्नी ने इस बच्चे को जन्म दिया है। हाल ही में श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में जन्में इस नवजात बच्चे का जन्म के समय वजन 6 किलो मापा गया है। हालांकि सांस लेने में तकलीफ के चलते बच्चे को चाइल्ड केयर यूनिट में रखा गया है। जब कि बच्चे की मां गोगाबाई फिलहाल आईसीयू में डिलीवरी के तुंरत बाद रखा गया था। ऐसे में डाक्टर्स से लेकर अस्पताल स्टाफ व वहां पर भर्ती मरीज सभी इसे देखकर हैरान है। इसे देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं। लोग इस वजनी नवजात की एक झलक पाने के लिए डाक्टरों से नंबर तक ले रहे हैं। जिससे अब इस बच्चे को देश का सबसे वजनी बच्चा माना जा रहा है। मां का वजन अधिक


वहीं इस संबंध में गोगाबाई की डिलीवरी कराने वाली डाक्टर अनामिका अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने पहली बार इतना वजनी बच्चा देखा है। इतने वजन के साथ इस बच्चे ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सामान्यतः नवजात शिशु का वजन 2.5 से 3.5 किलोग्राम तक होता है। उनका कहना है कि बच्चे की मां गोगाबाई का वजन भी काफी ज्यादा है। इस समय वह करीब 100 किलोग्राम से ऊपर है। ऐसे में बच्चे की नार्मल डिलीवरी कराते समय काफी प्रॉब्लम आ रही थी। सामान्यत महिलाओं में ऐसी समस्या शुगर, थायराइड, ब्लडप्रेशर आदि बीमारियों के चलते होती है। ऐसे में गोगाबाई भी शुगर की मरीज है। वहीं इन दोनों को अब अगले सप्ताह अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। गौतरलब है कि 2014 को इंफाल (मणिपुर) में 5.900 किलो वजनी बच्चा व 2010 में सूरत (गुजरात) में 5.7 किलो वजनी नवजात ने जन्म लिया था।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra