बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय अपने एक विवादित बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध जाने वाले लोगों के हाथ काट दिए जायेंगे। हालांकि बाद में नित्यानंद ने अपने बयान को लेकर माफी मांगते हुए कहा कि यह बात एक मुहावरा समान है। आइये जानें नेताओं के अजीबो-गरीब बोल...


1. जीतन राम मांझी- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी अपने कार्यकाल में भड़काऊ बयान दे चुके हैं। इन्होने बिहार के डॉक्टरों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर चिकित्सा के क्षेत्र में गरीबो को लेकर कोई भेदभाव किया गया तो वे डॉक्टरों के हाथ काट देंगे। लेकिन मांझी ने बयान देने के अगले दिन ही अपनी बातों को वापस लिया और कहा, यह बयान एक मुहावरे के तौर पर दिया गया था।


3. राजेश अवस्थी- विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के नेता एडवोकेट राजेश अवस्थी ने कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर विवादित बयान दिया था। राजेश ने कहा था कि सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आजम खान की जुबान काट कर लाने वाले को 50 लाख रुपये का नगद इनाम दिया जायेगा। लेकिन बता दें कि ऐसे भड़काऊ बयान देने के बाद भी राजेश अवस्थी पर कोई कानूनी कार्यवाई नहीं की गयी।

5. तरुण यादव- लोगों के बीच अपनी अनोखी पहचान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश निवासी सह समाजवादी पार्टी के नेता तरुण यादव ने भी यूपी चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नर्रेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भड़काऊ बयान दिया था। तरुण ने मोदी और शाह को जल्लाद घोषित करते हुए दोनों का सिर कलम करने वाले को इनाम राशि देने का ऐलान किया था। बता दें कि बयान के बाद पुलिस ने तरुण को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन हंगामा खत्म होने के बाद उन्हें तुरंत रिहा कर दिया।

Posted By: Prabha Punj Mishra