amit.jaiswal@inext.co.in PATNA : रूपसपुर थाना के तहत आईएएस कॉलोनी और बेली रोड पर शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. उग्र लोगों ने पहले रिटायर्ड आईएस राम श्रृंगार सिंह के घर को निशाना बनाया. पिछे के रास्ते उग्र लोग घर में घूसे और जमकर तोड़ फोड़ की. गाडिय़ों और खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले. यहां तक की घर के कैंपस में पेट्रोल तक छींट डाला और आग लगाकर घर के अंदर मौजूद लोगों पर जान लेवा हमला करने की कोशिश की गई. फिर देर शाम को बेली रोड आगजनी कर प्रदर्शन किया. रोड को जाम कर दिया. दरअसल इस उपद्रव के पीछे दानापुर के नया टोला के रहने वाले कौशल की संदिग्ध हालत में मिली लाश है. जो रिटायर्ड आईएस के घर के कैंपस में पेड़ में बने फांसी के फंदे से लटक रही थी. मामला शुक्रवार की दोपहर सामने आया. घर में रिटायर्ड आईएस के बेटे व एडवोकेट केसर सिंह अपनी फैमिली के साथ रहते हैं और कौशल इनकी ही गाड़ी को ड्राइव करता था. जिस वक्त कौशल की लाश मिली उस दौरान एडवोकेट और उनकी फैमिली घर में ही थी. ड्राइवर के फैमिली वालों ने एडवोकेट पर कौशल की हत्या का आरोप लगाया.

 

 

पुलिस को करनी पड़ी फायरिंग

कौशल की लाश मिलने की बात दोपहर में आग की तरह फैल चुकी थी। घर के बाहर भारी संख्या में भीड़ जुटी, फिर घर के अंदर घूस कर उग्र लोगों ने तोडफ़ोड़ करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी रूपसपुर थाने की पुलिस और दानापुर के एसडीपीओ राजेश कुमार को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन उग्र लोग नहीं मानें। पुलिस की मौजूदगी में भी तोडफ़ोड़ कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. 

 

दानापुर एसएचओ समेत 13 घायल

शाम तक माहौल काफी बिगड़ चुका था। उग्र लोगों ने बेली रोड को भी आगजनी कर जाम कर दिया था। उग्र लोग एडवोकेट केसर सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। मौके पर सिटी एसपी वेस्ट रविन्द्र कुमार समेत राजीव नगर, दानापुर सहित आसपास के कई थानों की पुलिस टीम पहुंची। उग्र लोगों ने पुलिस पर रोड़े बाजी की। जिसमें दानापुर एसएचओ रंजीत कुमार समेत 12 पुलिस वाले घायल हुए। वहीं, पुलिस की कार्रवाई में कल्लू नाम का एक युवक भी घायल हो गया। अफवाह उड़ी की उसे पुलिस की गोली लग गई। लेकिन पुलिस ने साफ किया कि उसे गोली नहीं, बल्कि पत्थर लगा है।

 

अज्ञात के खिलाफ एफआईआर

कौशल की मौत को एडवोकेट सुसाइड बता रहे हैं। मामला हत्या का है या सुसाइड का, ये तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया। जहां से टीम ने कुछ सैंपल भी कलेक्ट किया है। सिटी एसपी वेस्ट रविन्द्र कुमार के अनुसार कौशल के पिता नरेश राय ने अज्ञात लोगों पर हत्या की आशंका जाहिर की है। इसी आधार पर एफआईआर किया गया है।

 

पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट से ही मौत का खुलासा होगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। रोड़ेबाजी में दानापुर एसएचओ समेत 12 पुलिस वाले घायल हुए हैं। वहीं युवक कल्लू पत्थर लगने से घायल हुआ है।

-चंदन कुशवाहा, प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी सेंट्रल

Posted By: Inextlive