Patna: जिस घड़ी का सबको बेसब्री से इंतजार था वह आ ही गया. पटना से सिटी तक पूरा शहर ईदमय हो गया है. एक माह तक खुदा की इबादत व अकीदत कर रहे रहमत हमीद को ईद के दिन सुबह में ग्रुप में नमाज अदा करना अच्छा लगता है.


रमजान में इंटरटेंमेंट से दूर रही हूंफीमेल के लिए आलमगंज के पठान टोली में नमाज होती है, जिसे लेकर हम सब उत्साहित होते हैं। वहीं, अंदालिब कुत्सी कहती हैं कि ईद मेन फेस्टिवल होता है जिसे खुशी के बीच सेलिब्रेट करते हैं। ईद को लेकर हमने चार सलवार सूट, चप्पल, ज्वेलरी आदि परचेज की है। घर में नमाज अदा करने के बाद घर के छोटे, बड़े रिलेटिव्स व फ्रेंड्स से गले मिलती हूं और ईद की बधाई देती हूं। रमजान में इंटरटेंमेंट से दूर रही हूं। ईद वाले दिन से टीवी पर सीरियल व मूवी देखने का प्रोग्राम है। मैं तो बहुत एक्साइटेड हूं


सैयद खुर्शीद अली कहते हैं कि मैंने अपने लिए कुर्ता-पायजामा, टोपी व रुमाल पहले ही खरीद लिया हूं, जिसे पहन कर ईद की नमाज अदा करूंगा। हमने दो जींस व दो शर्ट व दो टी शर्ट परचेजिंग की है। असल में 30 दिनों तक पूरा रोजा रखने वाले के लिए यह अधिक खुशी है। यह मुबारक का महीना है, इसलिए की गयी परचेजिंग का हिसाब खुदा के घर में नहीं होता है। ईद वाले दिन नमाज अदा करने के बाद रिलेटिव्स के बाद फ्रेंड्स से गले मिलेंगे और लोगों को घर इनवाइट कर खुद अन्य के घर जाकर विभिन्न पकवान के जायके का लुत्फ लेंगे। हारिस अहमद कहता है कि ईद का तो इंतजार हम सबको होता है। इस्लाम में नमाज पढ़ोगे, हज करोगे, जकात का रुपया दोगे या फितरा बांटोगे, तो हर कोई इसे देखता है। मगर रमजान का रोजा ऐसा इबादत है, जिसे रोजेदार व अल्लह ही जान पाते हैं। दोस्तों के साथ ईद इंज्वॉय करेंगे और मूवी भी देखेंगे। दो-तीन दिनों तक ईद का खूब इंज्वॉय करते हैं।बधाई देनी शुरू हो गईईदगाह, इमामबाड़ा व मस्जिदों से लाउडस्पीकर के माध्यम से चांद देखे जाने व ईद के कल होने की घोषणा की गयी, लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक-दूसरे को बधाई देनी शुरू कद दी। खानकाहे मुनएमिया, मितन घाट के सज्जादानशी सैयद शाह शमीम अहमद मुनएमी, खानकाहे एमादी मंगल तालाब के सज्जादानशी मिसबाह उल हक एमादी के अलावा इमारत ए शरिया, खानकाहे मुजीबिया, शिया समाज के अमानत हुसैन व सैयद मुजफ्फर रजा ने भी चांद के देखे जाने व ईद कल फ्राइडे को होने की बात कही।सुबह में क्या करें नमाजी- ईद की नमाज के लिए जाने के पूर्व फितरा (दान) जरूर करें।- साफ व नया कपड़ा व टोपी पहन इत्र लगाने के बाद ईदगाह ग्रुप में जाएं।

-घर से कुछ बिनखजूर, मीठी सेवई या स्वीट्स खाकर जाएं। इससे पता चलेगा कि अल्लाह की मर्जी से आपने रोजा तोड़ा है।- घर से नमाज स्थल जाते टाइम दुआ पढ़ते जाएं।- पॉसिबल हो तो नमाज खुले आसमान के नीचे ईदगाह, खानकाह व मस्जिद में पढ़ें।यहां अदा होगी ईद की नमाजशिया समाज8.00 कबूतरी मस्जिद काठ का पुल8.30 नौजरकटरा की मस्जिद8.30 शाहीस्तान ननमुहिया9.00 बावली मस्जिद9.30 पत्थर की मस्जिद10.00 मुरादपुर मस्जिद10.00 हज्जन साहेब की मस्जिद पश्चिम दरवाजा10.30 गोलकपर महेंद्रू मस्जिद10.30 गुलजारबाग बक्फ इस्टेटसुन्नी समाज8.00 गांधी मैदान8.30 जामा मस्जिद पटना जंक्शन6.30 शनिचरा ईदगाह7.30 शादी ईदगाह, गुलजारबाग8.00 खानकाहे मुनएमिया, मितन घाट9.00 वारगाहे इश्क तकियाशरीफ, मितन घाट7.30 मितन घाट ईदगाह7.30 खानकाहे एमादी7.45 उर्दू मैदान, मंगल तालाब8.00 वेटनरी ईदगाह8.15 दरियापुर मस्जिद8.30 न्यू मस्जिद, सब्जीबाग8.15 फकीरबाड़ा मस्जिद8.50 खानकाहे मुजीबिया8.45 छोटी खानकाह7.45 संगी मस्जिद8.00 नूरी मस्जिद8.00 पुरानी मस्जिद9.00 शाही जामा मस्जिद मदरसा गली ईदगाह

Posted By: Inextlive