स्टूडेंट यूजी में सेशल 2024-27 के लिए यूनिवर्सिटी पोर्टल पर आवेदन कर रहे हैं. बीए आट्र्स में 450 और बीएससी में 256 सीटें उपलब्ध मगध महिला कॉलेज में पढ़ाई के साथ मिलती है हॉस्टल की फैसिलिटी

पटना ब्‍यूरो। पटना यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। स्टूडेंट यूजी में सेशल 2024-27 के लिए यूनिवर्सिटी पोर्टल पर आवेदन कर रहे हैं। हर कॉलेज की अपनी पहचान होती है। इनमें से मगध महिला कॉलेज गल्र्स की भी अपनी एक खास पहचान है। यहां ट्रेडिशनल कोर्सेज और वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई होती है। पीयू के गल्र्स कॉलेज में इसका नाम प्रमुख रूप से लिया जाता है। यह पीयू का नैक ए ग्रेड कॉलेज है। यहां ग्रेजुएशन आर्ट के लिए 450 सीटें हैं, साइंस में 256 सीटें हैं। अभी स्टूडेंट केवल यूजी के लिए आवेदन कर रहे हैं।

प्लेसमेंट की सुविधा
यहां बीते करीब चार-पांच साल में प्लेसमेंट सेल को सशक्त बनाया गया है। यहां चलने वाले वोकेशनल कोर्सेज यानी सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्सेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्हें प्लेसमेंट की भी सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। यहां की गल्र्स स्टूडेंट्स आगे आईआईटी पटना में बतौर रिसर्चर के पद पर कार्य कर रही है।

हॉस्टल की भी सुविधा
गल्र्स कॉलेज में प्राय: यह समस्या देखी जाती है कि एडमिशन तो हो गया लेकिन अब वे नए शहर में कहां रहेंगी। सिक्योरिटी और खर्च एक अलग समस्या होती है, लेकिन मगध महिला कॉलेज इस मामले में शहर के प्रतिष्ठित कॉलेज में से एक है। यहां करीब 650 स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल की सुविधा है। मेरिट के आधार पर वैसे स्टूडेंट्स जो पटना में नहीं रहती, वे हॉस्टल की सुविधा लेकर पढ़ सकती हैं।

कॉलेज की खास बात
यह कॉलेज गांधी मैदान के पास है। यहां से आने-जाने की कनेक्टिविटी बेहतरीन है। मगध महिला कॉलेज में शैक्षणिक वातावरण, एक्टिविटी बेस्ट लर्निंग, स्पोर्टिंग एक्टिविटी, अपने कोर्स के साथ जरूरत अनुसार एड ऑन कोर्सेज पढऩे की सुविधा और सभी सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा कैंपस पूरी तरह से सीसीटीवी से लैस है और इको-फ्रें डली कल्चर को प्रमोट करता है।

आनलाइन एडमिशन
मगध महिला कॉलेज पटना यूनिवर्सिटी का एक अभिन्न कॉलेज है। पटना यूनिवर्सिटी ने यूजी एडमिशन की पूरी डिटेल जारी कर दी है। इस तरह से बताया गया कि इसके सभी कॉलेज में मौजूदा सीटों पर सेंट्रलाइज तरीके से एडमिशन लिया जाएगा।

सेल्फ फाइनांस कोर्स (वोकेशनल)
बीए (आनर्स) बीसीए 60
बीए (आनर्स) बी कॉम 250
बीबीए 60
बीएससी (आनर्स) बॉटनी 48
बीएससी (आनर्स) कैमेस्ट्री 64
बीएससी (आनर्स) मैथ 48
बीएससी (आनर्स) फिजिक्स 32
बीएससी (आनर्स) स्टेटिक्स 16
बीएससी (आनर्स) जुलाजी 48

पीजी डिग्री कोर्स सीट
एमए इन इकोनामिक्स 60
एमए इन साइकोलाजी 30
एमए इन होम साइंस 60
एमए इन केमेस्ट्री 20
एमए इन म्यूजिक (वोकल) 20

पीजी डिप्लोमा कोर्स सीट
पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन 40
पीजी डिप्लोमा इन वीमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर 50

कोर्स सीटें
बीए (आनर्स) अंग्रेजी 60
बीए (आनर्स) हिंदी 20
बीए बीए (आनर्स) मैथिली 05
बीए (आनर्स) पर्सियन 05
बीए (आनर्स) फिलास्फी 20
बीए (आनर्स) म्यूजिक 05
बीए (आनर्स) संस्कृत 05
बीए (आनर्स) उर्दू 20
बीए (आनर्स) इकोनॉमिक्स 60
बीए (आनर्स) हिस्ट्री 60
बीए (आनर्स) होम साइंस 25
बीए (आनर्स) मैथ 05
बीए (आनर्स) राजनीति शास्त्र 60
बीए (आनर्स) साइकोलॉजी 40
बीए (आनर्स) समाज शास्त्र 60
नोट: उपरोक्त सीट के अलावा स्पेशल कोटा की भी सीटें हैं.

Posted By: Inextlive