Patna: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी निफ्ट के एनुअल फंक्शन 'कनवर्ज' में पटनाइट्स स्टूडेंट्स ने सबको अट्रैक्ट कर दिया. बेंगलुरू में 22 से 25 दिसंबर 2013 तक चले प्रोग्राम में निफ्ट के हर सेंटर से 50 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.


बाकी सेंटर्स को जबर्दस्त टक्कर दीइनमें पटना सेंटर ने क्विज और एथलेटिक्स कॉम्पटीशन में बाकी सेंटर्स को जबर्दस्त टक्कर दी। क्विज कांटेस्ट में पटना सेंटर से दो स्टूडेंट्स ने अपने दमदार परफॉरर्मेंस से होस्ट सेंटर बेंगलुरू सहित तीन टॉप कंटेंडरों को मात दी। स्टूडेंट डेवलपमेंट एक्टिविटी की को-आर्डिनेटर श्वेता रंजन शर्मा ने बताया कि इस बार काफी कम समय के बावजूद यहां के स्टूडेंट्स क्विज और एथलेटिक्स में पहले से अच्छा परफॉर्म किए हैं। इस बार के इवेंट में रूल्स भी पहले से टफ कर दिए गए थे, पर हमारी टीम ने अच्छी टक्कर दी। बेंगलुरू में पटनाइट्स रहे हावी


इस बार क्विज में यहां के स्टूडेंट्स अन्य सेंटर के पार्टिसिपेंट्स पर हावी रहे। इस कैटेगरी से उन्होंने दो गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। श्वेता रंजन ने बताया कि दोनों ही क्विज मास्टर रहे हैं। इससे पहले भी ये इसी कैटेगरी में मेडल जीत चुके हैं। एमएफएम के थर्ड समेस्टर के आशीष रावत और एमएफएम फस्र्ट समेस्टर के आशीष विक्रम सिंह इस सेंटर से मेडल विनर रहे। अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए आशीष रावत ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि होस्ट सेंटर बेंगलुरू को बीट कर हमने मेडल जीता। इससे पहले सीआईएमपी, पटना के क्विज कम्पटीशन में भी सिलवर जीता था।

एथलेटिक्स में भी निखरा परफॉर्मेंस
उल्लेखनीय है कि पटना सेंटर पिछले पांच सालों से पार्टिसिपेट कर रहा है, पर फस्र्ट टाइम स्पोट्र्स कैटेगरी में पटना सेंटर ने टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई है। पटना की टीम आउटडोर स्पोट्र्स इवेंट में लांग जंप और डिस्कस थ्रो में फोर्थ पोजीशन पर रही। यह इसलिए भी खास है क्योंकि सेंटर के पास अपना प्रैक्टिस ग्राउंड तक नहीं है, फिर भी स्पोट्र्स में टॉप फाइव में आना अपने आप में गर्व की बात है। यहां के पीजी स्टूडेंट रंजीत ने इसके लिए पहले से ग्रुप प्रिपरेशन की थी।चार क्लब बनाकर की गई तैयारी इस कांपटीटिव इवेंट को हर सेंटर ने चार क्लब बनाकर तैयारी की थी। इसी के तहत स्टूडेंट्स सलेक्ट भी किए गए थे। सारी एक्टिविटीज उसी तरह से प्लान की गई थी। स्पोट्र्स, लिटरेरी, कल्चरल और ईएसएसई क्लब। स्पोट्र्स में इनडोर और आउटडोर तथा कल्चरल में सांग एंड डांस कांपटीशन शामिल था। निफ्ट के डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव ने बताया कि क्रिएटिव स्किल्स, स्पोट्र्समैनशिप और एक्सट्रा एक्पोजर देने के लिए हर साल ईयर एंड में इस तरह के इवेंट से स्टूडेंट्स को एक प्लेटफॉर्म मिलता है। इस कांपटीशन में टोटल 750 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

Posted By: Inextlive