शहर के नालों की सफाई के लिए पटना नगर निगम द्वारा एक विशेष पहल की जा रही है.


पटना (ब्यूरो)। शहर के नालों की सफाई के लिए पटना नगर निगम द्वारा एक विशेष पहल की जा रही है। गंगा नदी एवं तालाबों के बाद अब शहर के नालों की सफाई ट्रेश स्कीम के माध्यम से शुरू की जा चुकी है। गौरतलब है कि छठ के बाद से ट्रैश स्किमर द्वारा शहर के तालाब की भी सफाई की गई। पटना नगर निगम द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा कि जो भी वाटर बॉडीज है उनकी सफाई लगातार की जाए। इस कड़ी में मशीनीकृत सफाई के माध्यम से इन्हें स्वच्छ बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। पहली बार छठ पूजा के दौरान घाटों के किनारे की सफाई ट्रैश स्कीमर मशीन से की गई थी। मशीन के माध्यम सभी गंगा घाटों के पानी की सफाई के साथ शहर के प्रमुख तालाबों और नालों की भी सफाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive