दिल्‍ली में भाजपा नए चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. इस बारे में दिल्‍ली बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा है कि पार्टी फिर से चुनावों में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.


बीजेपी बना सकती है सरकारभारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में सरकार बनाने की इच्छा सामने आने के बाद इसके एक शीर्ष नेता ने पार्टी की ओर से एक बयान जारी किया है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने अपने बयान में कहा है कि पार्टी नए चुनावों में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मिलेगा पूर्ण बहुमतनए चुनावों की ओर जाने की बात करने के साथ ही दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने यहां तक कहा है कि भाजपा को दिल्ली राज्य के संभावित चुनावों में पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना है. विकल्पों की तलाश जारी


दिल्ली की वर्तमान विधानसभा में सरकार बनाने के प्रश्न पर उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी के पास अभी पर्याप्त संख्या में विधायक नही हैं. इसलिए वह सरकार नही बना सकती. हालांकि अगर उपराज्यपाल नजीब जंग दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को तरजीह देते हैं तब पार्टी अपने विकल्प तलाशने का प्रयास करेगी. जेटली के बिल से सस्ती हुई बिजली

हाल ही में दिल्ली बिजली नियामक आयोग ने दिल्ली में बिजली की दरें बढ़ाई हैं. बीजेपी के बिल में मिली सब्सिडी से दिल्लीवासियों की हालत में कुछ बेहतरी आने की उम्मीद है. गौरतलब है कि इस बजट में बिजली पर मैक्सिमम 1.20 रुपये पर यूनिट सब्सिडी देने की घोषणा की गई है. मोदी सरकार के इस कदम से दिल्ली राज्य के लगभग 80 प्रतिशत यानी 28 लाख बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होगा. जेटली के इस बिल के बाद ही उपाध्याय का चुनावों में जाने वाला बयान आया है.

Posted By: Prabha Punj Mishra