बिहार के चीफ मिनिस्‍टर नीतीश कुमार की गुजरात के चीफ मिनिस्‍टर नरेंद्र मोदी के साथ काफी समय से चल रही शीत जंग अब मैदानी जंग में बदलती नजर आ रही है. जेडीयू ने साफ कर दिया है कि अगर बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को पीएम कैंडीडेट बनाया तो व एनडीए से अपना सपोर्ट वापस ले लेगी.


रास्ते अलग होना तय लग रहा नीतीश कुमार अब नरेंद्र मोदी को लेकर जिस राह पर इतना आगे बढ़ आए हैं. उसे देखकर लग रहा है कि बीजेपी और जेडीयू के रिश्ते टूटना तय है. दूसरी तरफ बीजेपी भी नरेंद्र मोदी को कमान सौंपनी की तैयारी कर चुकी है. इसके लिए उसने आडवाणी के गुस्से की भी परवाह नहीं की थी. इस वजह से उम्मीद है कि बीजेपी अब जेडीयू की भी परवाह नहीं करेगी. नीतीश से नहीं मिले बीजेपी नेता


बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार ने सैटरडे को डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुशील मोदी सहित कुछ बीजेपी नेताओं को मिलने के लिए बुलाया था. मगर सुशील मोदी समेत सभी बीजेपी नेताओं ने नीतीश कुमार से मिलने से इंकार कर दिया था. इससे पहले सुशील मोदी पिछले 2 दिन से कोई भी फाइल पास नहीं कर रहे हैं. यानिकि वे कोई भी ऑफिस का काम नहीं निबटा रहे हैं. शरद यादव पहुंच रहे हैं पटना

जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव सैटरडे को पटना पहुंच रहे हैं. जहां वे चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार सहित बाकी जेडीयू के सीनियर लीडर के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद वह आगे की रणनीति तय कर सकती है. वैसे अटकलें यह लगाई जा रही हैं कि इस मीटिंग के बाद जेडीयू एनडीए से अपनी सपोर्ट वापस ले सकती है.

Posted By: Garima Shukla