भारतीय जनता पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज सुबह बंगलुरू में शुरु हो गई है. बैठक की शुरुआत पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह के भाषण के साथ ही हुई. इस मीटिंग में पार्टी के सर्वोच्‍च नेता लालकृष्‍ण आडवाणी का नाम स्‍पीकर्स में शा‍मिल नहीं है.


बीजेपी नेशनल एग्जिक्युटिव मीटिंग शुरुभारतीय जनता पार्टी की नेशनल एग्जिक्युटिव मीटिंग आज बंगलुरु में शुरु हो गई है. वंतेमातरम के गान से शुरु हुई मीटिंग में पहला भाषण बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिया. इस मीटिंग में बीजेपी अपने जनाधार को बढ़ाने के लिए जरूरी कदमों पर विचार करेगी. लोकसभा चुनावों में बीजेपी को असाधारण जीत मिलने के बाद पहली बार नेशनल एग्जिक्युटिव की मीटिंग बुलाई गई है. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री अरुण जेटली, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के साथ ही पार्टी के सर्वोच्च नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी शामिल हैं. लेकिन आडवाणी नहीं करेंगे संबोधन
पार्टी के सर्वोच्च नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी इस मीटिंग में शामिल हो रहे हैं परंतु आडवाणी के इस मीटिंग में बोलने की संभावना ना के बराबर है. दरअसल नेशनल एग्जिक्युटिव मीटिंग में स्पीकर्स की लिस्ट में आडवाणी का नाम शामिल नहीं हैं. इससे पहले 2013 में गोवा में होने वाली नेशनल एग्जिक्युटिव मीटिंग में लालकृष्ण आडवाणी शामिल नहीं हुए थे. वहीं नेशनल एग्जिक्युटिव मीटिंग में समापन भाषण प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी द्वारा किया जा रहा है. इस मीटिंग में पार्टी के बड़े नेताओं समेत सभी बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्षों को बुलाया गया है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra