ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रॉयल एयरफ़ोर्स आरएएफ़ के लड़ाकू विमानों ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट आईएस के ठिकानों पर पहला हमला किया है।


ब्रितानी संसद से सीरिया में आईएस के ख़िलाफ़ हवाई हमलों की इजाज़त मिलने के कुछ ही घंटे बाद चार टारनेडो विमानों ने यह हमला किया।बीबीसी के रक्षा संवाददाता जोनाथन बेले ने कहा कि हर टारनेडो विमान में पांच सौ पाउंड के बम लगे हुए थे।उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय हमले के टारगेट के बारे में और अधिक जानकारी गुरुवार शाम तक दे सकता है।आरएएफ़ इराक़ में पहले से ही आईएस के ख़िलाफ़ अभियान चला रहा है।बुधवार को ब्रिटेन के 397 सांसदों ने आईएस के ख़िलाफ़ अभियान के पक्ष में वोट किया जबकि विरोध में 223 सांसदों ने मतदान किया।ब्रितानी संसद में क़रीब 10 घंटे तक चली बहस के बाद इस मुद्दे पर मतदान हुआ।
मतदान के बाद प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि देश को सुरक्षित रखने के लिए सांसदों ने सही निर्णय लिया है। लेकिन विपक्षियों ने कहा कि यह क़दम एक ग़लती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh