बात जब internet use की आती है तो हमारे mind में सबसे पहले अपने web browser की image बनकर सामने आ जाती है. फिर चाहे वह Internet explorer हो Google chrome Safari Mozilla या Opera. इन सभी browsers के बीच की fight में कुछ ऐसे भी browsers हैं जो आपको attract कर सकते हैं...


क्या आपने कभी कुछ मेनस्ट्रीम ब्राउजर्स से हटकर दूसरे अवेलेबल ऑप्शंस के बारे में सोचा है? अगर आप फेमस और पुराने ब्राउजर्स से बोर हो गए हैं और कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इंटरनेट पर कुछ ऐसे वेब ब्राउजर्स भी अवेलेबल हैं जो शायद इन मेनस्ट्रीम ब्राउजर्स से यूनीक, डिफरेंट  और बेहतर परफॉमर साबित हो सकते हैं. हम आपको कुछ ऐेसे ही वेब ब्राउजर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप एक बार कंसिडर जरूर करना चाहेंगे...1.Lunascape लूनास्केप वल्र्ड का पहला और अकेला ट्रिपल इंजन ब्राउजर है. इसका मतलब है कि यह गीक्को, ट्राइडेंट और वेबकिट पर रन करता है. यह फायरफॉक्स और इंटरनेट एक्सप्लोर्र के प्लगइन, एड-ऑन्स को भी सपोर्ट करता है. यह बाकी ब्राउजर्स के फास्ट और लाइट है.Why to consider


अगर आप वेब डिजाइन, की-क्रॉस ब्राउजर टेस्टिंग, फायरफॉक्स और इंटरनेट एक्सप्लोर्र के एड-ऑन्स पाने के लिए बार-बार अपने ब्राउजर बदलते रहते हैं तो लूनास्केप आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है.OS supported: Windows2.Sleipnir

स्लेप्निर एक काफी पॉप्यूलर ब्राउजर है, खासकर जापान जैसी कंट्री में. यह एक कस्टमाइज किया जा सकने वाला ब्राउजर है पर ऐसा करने पर भी यह अपनी स्पीड और परफॉर्मेंस नहीं खोता. इस पर आपके लिए स्किन और प्लगइन अवेलेबल हैं जो आपको चांस देते हैं कि आप अपने हिसाब से ब्राउजर का लुक, डिजाइन और सेटिंग्स चेंज कर सकें. यह अपने यूजर्स की सिक्योरिटी पर पूरा ध्यान भी देता है.Why to considerअगर आपको एक कस्टमाइज किए जा सकने वाले ब्राउजर की तलाश है.OS supported: Windows and all latest OS 3.SeaMonkey सी मंकी मोजिला का डेवेलप किया हुआ एक ऑल इन वन इंटरनेट सूट है. इसका ब्राउजर सी मंकी एक स्टैंडर्ड प्रॉडक्ट है जो इसे बाकी के ब्राउजर्स से अलग करता है. वह इसमें इंटीग्रेटेड ई-मेल, न्यूज ग्रुप, एचटीएमएल एडिटर और वेब डेवेलपमेंट टूल का होना. यहां आप अपनी पुरानी मेल्स को काफी आसानी से खोज सकते हैं और वेब डेवलपर्स इसकी जावा स्क्रिप्ट और डीओएम इंस्पेक्टर का भी फायदा उठा सकते हैं.Why to considerयह वेब डेव्लपर्स और डिजाइनर्स के लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. साथ ही यह उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो एक साथ कई एप्लीकेशंस यूज करते हैं.OS supported: Windows, MacOS4.OmniWeb

ओमनी वेब एक इजी टु यूज ब्राउजर है और इसे स्पेशल बनाता है इसके साथ जुड़ा फन एलिमेंट. इसका सबसे खास फीचर है वर्कस्पेस. यहां आप अपने ब्राउजिंग सेशन को सेव कर सकते हैं जिसके लिए आपको ऑटो सेव नाम का एक ऑप्शंन दिया जाता है. साथ ही इसमें एक बिल्ट इन आरआरएस रीडर भी दिया गया है.OS supported: Mac OS and latest5.Flockफ्लॉक शायद इन सभी ब्राउजर्स में से सबसे ज्यादा पॉप्युलर है, स्पेेशली उन लोगों की बीच काफी पॉप्यूलर है जो सोशल मीडिया या नेटवर्किंग का शौक रखते हैं. यह खासकर आपके सोशल नेटवर्किंग एक्टिविटी को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह आपको सीधे फेसबुक, जीमेल, यूट्यूब, माइस्पेस, ट्विटर और पिकासा जैसी साइट्स पर अपना कंटेंट डायरेक्टली शेयर करने की फ्रीडम देता है. इसमें एक पीपल्स साइड बार और मीडिया बार दिया गया है जहां से आप अपनी फेवरिट साइट से फोटो और विडियो देख सकते हैं. इसमें बिल्टइन फोटो अप्लोडर, ब्लॉग एडिटर और रीडर दिया गया है.Why to considerयह उन लोगों के लिए एक शानदार च्वॉइस हो सकती है जो सोशल मीडिया से जुडे रहना चाहते हैं.OS supported: Windows, Linux and Mac OS

Posted By: Surabhi Yadav