BSNL ने अपने ग्राहकों को एक और नया तोहफा देने का मन बनाया है। इसके अंतर्गत अब सोमवार यानी आज से BSNL की ओर से रोमिंग सेवा को देशभर में एकदम नि:शुल्‍क कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि अब BSNL के यूजर्स देशभर में कहीं से भी बिना रोमिंग के कॉल कर सकेंगे। देश के किसी भी कोने में होंगे आप आपकी कॉल पर से रोमिंग चार्जेस बिल्‍कुल नहीं कटेंगे।


कुछ ऐसी है जानकारी इसी के साथ अब BSNL देश की ऐसी पहली मोबाइल सेवा प्रदत्त कंपनी बन गई है, जो अपने ग्राहकों को पूरे देशभर के लिए फ्री रोमिंग सेवा उपलब्ध करा रही है। इस क्रम में कंपनी के CMD अनुपम श्रीवास्तव बताते हैं कि दो जून को वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस सेवा की घोष्ाणा की। उस घोषणा के बाद अब सोमवार से फाइनली ये सेवा शुरू होने जा रही है। इस सेवा का लाभ कंपनी से जुड़े हर नए व पुराने ग्राहक उठा सकेंगे।  ट्राई ने उठाया सवाल


इस सेवा को लेकर आयोजित हुई बैठक में दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से कुछ सवाल भी उठाए गए। ट्राई की ओर से यह सवाल उठाए गए कि कंपनी ने किसकी अनुमति से इस सेवा का शुभारंभ किया। इस सवाल के जवाब में अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि संचार मंत्री के निर्देश पर यह सेवा शुरू की गई है। अब ऐसे में ट्राई को भी कोई आपत्ति नहीं है। BSNL ने शुरू की कवायद

जानकारी के अनुसार NDA सरकार की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनियों BSNL व MTNL को फिर से खड़ा करने की कोशिश की गई है। इस क्रम में BSNL ने रोमिंग की दरों को फ्री करके नए ग्राहकों को और भी ज्यादा संख्या में जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। इससे पहले BSNL व MTNL रात में लैंडलाइन फोन से कॉल्स को फ्री करने की सुविधा यूजर्स को दे चुका है। गौरतलब है कि अब नए व पुराने हर तरह के ग्राहकों को लुभाने के लिए BSNL की ओर से तरह-तरह की कवायदें शुरू कर दी गईं हैं।Hindi News from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma