RANCHI:जब मरीज पर दवाइयों का असर होना बंद कर देता है, तो लोग अक्सर निराश हो जाते हैं। लेकिन, ऐसे मरीजों के लिए स्टेम सेल थेरेपी कारगर साबित हो रहा है। इस तकनीक से स्टेशन रोड स्थित गुरुनानक हास्पिटल में भी मरीजों का इलाज शुरू हो चुका है। इससे पेशेंट्स को काफी फायदा भी मिला है। स्टेम सेल के स्टोरेज के लिए रिलैब्स के वाइस प्रेसिडेंट जितेंद्र सिंह गिल ने गुरुवार को गुरुनानक हास्पिटल में बताया कि नैचुरल किलर सेल्स और डेंड्रिटिक सेल की मदद से फ्0 तरह के कैंसर का इलाज संभव है। आर्थो के डॉ। दीपक वर्मा ने बताया कि स्टेम सेल विधि से कैंसर के इलाज में सफलता भी मिली है। स्टेम सेल के स्टोरेज के लिए रांची में ही रिलैब्स अपना लैब खोलने जा रहा है। इस मौके पर हास्पिटल के अध्यक्ष चरणजीत सिंह वासु, प्रदीप सिंह चढ्डा, नवजीत सिंह, दलजीत सिंह के अलावा कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

इमा कप कराटे कॉम्पटीशन शुरू

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की ओर से संत जोसेफ क्लब में आयोजित म्ठी इमा कप अंतर जिला कराटे चैंपियनशिप के पहले दिन राज्य भर से आए पदाधिकारी, जज व रेफरी का सेमिनार हुआ। इसमें कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जज सुनील किस्पोटा ने व‌र्ल्ड कराटे फेडरेशन के काता व कुमिते के नए नियमों की जानकारी दी। बताया कि इस कॉम्पटीशन में पूरे स्टेट से ख्7ख् प्लेयर शामिल हो रहे हैं। इसमें जूनियर, कैडेट व सीनियर तीनों ग्रुपों के बीच ब्0 गोल्ड मेडल के लिए फाइट होगी। गुरुवार के रेफरी सेमिनार में सेंसी अनिल किस्पोट्टा, मोहनी रीतिका टोप्पो, राकेश तिर्की, संदिन कुमार सहित कई कराटेकार शामिल हुए।

Posted By: Inextlive