कैट-आई मेकअप एवरग्रीन है. ये मेकअप स्टाइलिश सेक्सी दिखने के साथ इंडियन लुक भी देता है. शर्मिला टैगोर आशा पारेख और हेलन जैसी एक्ट्रेसेस ऐसा मेकअप करके स्क्रीन पर काफी खूबसूरत दिखी हैं. आज भी बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस और यंगस्टर्स इसे बहुत पसंद कर रहे हैं.


1969 की फिल्म आराधना में साड़ी पहने हुए शर्मीला टैगोर हों या 'पिया तू अब तो आजा' जैसे आइटम सांग में रेड एंड ब्लैक फ्रिल ड्रेस में कैबरे क्वीन हैलन हों, कैट-आई मेकअप सभी लुक्स में फिट हो जाता है.एक्ट्रेसेसEvergreen cat eye makeupपुरानी एक्ट्रेसेस के साथ-साथ बिपाशा बसु, अनुष्का शर्मा, एश्वर्या जैसी कई नई जेनरेशन की एक्ट्रेसेस भी कैट-आई मेकअप पसंद कर रही हैं. इसके अलावा मेकअप स्टूडियो में आने वाले लोग थीम पार्टीज और दूसरे ओकेजंस के लिए कैट-आई मेकअप को ऑप्ट कर रहे हैं.


डे लुक के लिए एक एक्ट्रा स्मूथ और क्रीमी जेल आई लाइनर और एक एंगल्ड ब्रश की जरूरत होगी. ब्रश को आंखों की पलकों के अंदर वाले कॉर्नर से चलाना शुरू कीजिए और बाहर वाले कॉर्नर पर रोक दीजिए. इसके बाद ब्रश की टिप से एक टेल अपोजिट साइड से शुरू कीजिए और तब तक चलाइए जब तक कि दोनों लाइन्स आपस में जुड़ न जाएं. इसे अच्छा शेप देने के लिए आप इसमें आईलाइनर की और लेयर्स भी बना सकते हैं.Cat eye makeup for evening party

शाम की पार्टी के लिए मेकअप करते टाइम आपको ये लाइनें थोड़ी मोटी करनी होंगी. खासतौर से वॉटरलाइन (ये लैशलाइन के एकदम नीचे वाला वेट पार्ट होता है) में आप थोड़ा ब्लैक और शिमरी शैडो यूज किया जा सकता है.इस आई मेकअप के साथ अपने फेस के कॉम्प्लेक्शन के हिसाब से बेस्ट लिप कलर यूज करना बिल्कुल न भूलें. शर्मिला टैगोर और सायरा बानो जैसी एक्ट्रेसेस कैट-आई मेकअप के साथ लिपकलर्स पर ज्यादा दयान नहीं देती थीं लेकिन आज की एक्ट्रेसेस पहले से ज्याद 'बोल्ड' और 'एक्पेरिमेंटल' हैं. आप भी अपनी प्रिजेंस को बोल्ड और ब्यूटिफुल बनाने के लिए एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं. कोचर कहती हैं कि अब एक्ट्रेसेस ब्राइट पिंक, निऑन आरेंज, डीप वाइन और रेड लिप कलर्स के साथ यूज कर रही हैं.मुंजाल ने बताया कि रीसेंटली जैकलिन फर्नाडीज एक शादी के फंक्शन में आई थीं, तब जैकलिन का कैट-आई मेकअप के साथ लाइट पिंक लिप कलर से लिप मेकअप उन्होंने किया था.

Posted By: Surabhi Yadav