अगर आप हाईवे पर गाड़ी चला रहे हो तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि जरा सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है. घने कोहरे में हाईवे पर सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहन हादसे की मुख्य वजह बन रहे है. फतेहाबाद रोड एक्सप्रेस-वेे सोमवार को कोहरे के चलते डबल डेकर बस रोड किनारे ट्रक से टकराकर पलट गई.

आगरा(ब्यूरो)। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए. इस संबंध में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने हाईवे पर खड़े वाहनों का रियलिटी चेक किया. इसमें बड़ी लापरवाही सामने आई है.

एक
हाईवे पर खड़ा सिलेंडर से भरा ट्रक
भगवान टॉकीज फ्लाईओवर से नीचे आते समय एक ट्रक जो खराब बताया जा रहा था, रविवार रात से हाईवे पर खड़ा था, जिसमें तीन लेयर में सिलेंडर भरे थे, अगर, पीछे आने वाला कोई वाहन सिलेंडर भरे ट्रक से टकराता है तो बड़ा हादसा हो सकता है. कुछ दूरी पर पुलिस चौकी भी है, लेकिन पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. जबकि गश्त करने वाली पुलिस की जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र में इस तरह की अव्यवस्थाओं पर नजर रखे.

दो
ट्रक से बाहर निकल रहे थे लोहे के सरिए
खंदारी चौराहा और भगवान टॉकीज चौराहे के बीच एक भारी वाहन खड़ा नजर आया, इसमें लोहे का सामान रखा था, वहीं पास से बीस चक्का वाहन गुजर रहा था, जिसमेें से लोहे के सरिए बाहर निकल रहे थे, ऐसे में अगर कोई तेज स्पीड से गुजरता है और ट्रक द्वारा ब्रेक लगाए जाते हैं तो बड़ा हादसा हो सकता है. इन वाहनों पर पुलिस, ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग का कोई ध्यान नहीं है.

तीन
मौत बनकर खड़ा मोक्षवाहन
नेशनल हाइवे पर मोक्षवाहन मौत बनकर खड़ा नजर आया. सिकंदरा सब्जी मंडी और रुनकता के बीच हाइवे के किनारे खड़ा मोक्ष वाहन अचानक खराब हो गया. चालक वाहन को हाइवे किनारे ही छोड़कर चला गया. ऐसे में अगर कोई वाहन हाइवे से गुजरता है तो बड़ा हादसा हो सकता है. चालक को चाहिए था कि वाहन खराब होने की दिशा में उसे रोड से हटाकर खड़ा किया जाए.

हाईवे पर अक्सर खड़े रहते हैं हैवी वाहन
नेशनल हाइवे-19 पर स्पीड से वाहन चलाने का लाभ तो सभी को मिल रहा है, लेकिन जान का जोखिम भी बढ़ गया है. हाईवे पर चलने वाले माल भरे हुए ट्रक हो या अन्य कोई वाहन चालक की लापरवाही से दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं. आगरा, फिरोजाबाद हाइवे पर एक सप्ताह पूर्व ट्रक बस से टकराने पर तीन लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. इसका मुख्य कारण सड़कों के दोनों ओर वाहन खड़े करना है. जो घने कोहरे में नजर नहीं आते, लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं.

वाहनों पर नहीं रेडियम संकेत, ना पार्किंग लाइट
हाईवे के नजदीक संबंधित थानों के सिपाहियों को रात व दिन में हर चौराहों पर चैकिंग की जाती है लेकिन वह कभी कभार ही दिखाई देते हैं. दुर्घटनाएं अक्सर मार्केट या फिर रेस्टोरेंट और होटल्स के आसपास होती हैं, जब ट्रक चालक लापरवाही से वाहन खड़ा कर देते हैं. खड़े वाहनों में न तो पार्किंग लाइट जलाई जाती हैं और न ही रेडियम संकेत होते हैं. ऐसे वाहन खंदारी, गुरुद्वारे के बीच खड़े वाहन हादसे को दावत दे रहे हैं.

हाईवे से गुजरें तो रहें अलर्ट
-यदि आप हाईवे पर कार ड्राइव कर रहे हैं तो सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि आप कितनी दूर तक देख पा रहे हैं.
-अपनी गाड़ी के लाइट और आपके देखने की क्षमता को ध्यान में रखकर स्पीड को नियंत्रण करें. स्पीड से अधिक न जाएं.
-कार को डिवाइडर और सड़क किनारे मार्किंग के पास बिल्कुल भी न चलाते हुए सड़क के दोनों ओर की मार्किंग को डिवाइड करने वाली मार्किंग लाइन से सटाकर चलाएं.
-लाइट से आगे सड़क किनारे कोई खराब ट्रक या अन्य वाहन खड़ा है तो उससे भी भिड़ंत होने से बचते हैं.
-हैवी वाहन चलाते समय पार्किंग लाइट ऑन रखें, यह लगातार नजर आती. पीछे या सामने से आ रहे वाहनों को पता चल जाता है.
- दोपहिया वाहनों में भी इंडीकेटर व पार्किंग लाइट जलाकर चलें, कोहरे में सामने आ रहे वाहन को नजर आ सके.


ऐसा नहीं है, सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जाती है. जल्द ही ट्रैफिक पुलिस हाइवे पर चेकिंग कर ऐसे चालकों पर कार्रवाई करेगी, जो रूल्स का पालन नहीं करते हैं. समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है.
सैय्यद अरीब अहमद, एसीपी ट्रैफिक


जनवरी मेें होने वाली दुर्घटनाएं
-2 जनवरी, 2024 की रात को कुबेरपुर के पास रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराई गई, तीन सवारियां घायल हो गई थी.
-8 जनवरी को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा टला, डबल डेकर बस ट्रक से टकराकर पलट गई.

Posted By: Agra Desk