सीबीएसई इंटरमीडिएट में यूपी के बुलंदशहर के तुषार सिंह का भी जलवा बरकरार है। उन्होंने सभी पांच विषयों में 100 में से 100 अंक लाकर जिला टॉप किया है। तुषार ने 600 में 600 अंक हासिल कर करने वाली लखनऊ दिव्यांशी जैन के साथ पोजीशन शेयर की है।


बुलंदशहर (आईएएनएस)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 12वीं कक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी हुआ। इसमें लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने 100 फीसदी अंक हासिल किया है। वहीं बुलंदशहर के तुषार सिंह ने भी 100 फीसदी अंक लाकर सबको हैरान कर दिया है। तुषार सिंह ने कहा जब मैंने अपना रिजल्ट देखा तो मुझे कुछ पलों के लिए विश्वास नहीं कि मैंने 500 में से 500 नंबर हासिल किए हैं। मैंने कई बार कंप्यूटर को रिफ्रेश और रिस्टार्ट किया। जब मुझे मेरे स्कूल से कॉल आया, तब विश्वास हुआ


तुषार ने बताया कि मुझे लगा कि यह एक लिपिकीय गलती है लेकिन जब मुझे मेरे स्कूल से कॉल आया, तब विश्वास हुआ। तुषार लखनऊ की दिव्यांशी जैन के साथ ही इस पोजीशन काे शेयर करते हैं जिन्होंने अतिरिक्त छठा विषय लिया था और कुल 600 में से 600 अंक हासिल किए हैं। सीबीएसई बोर्ड ने इस बार एक मेरिट सूची जारी नहीं की है। बुलंदशहर के यमुनापुरम के निवासी और दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र तुषार सिंह पढ़ाई के साथ ही थ्रिलर नाॅवेल्स के फैन हैं। पैरेंट ने मुझे बताया कि नंबर दुनिया का अंत नहीं

तुषार ने कहा कि मेरे टीचर्स ने हर समय मेरा सपोर्ट किया और मेरे पैरेंट ने मुझे बताया कि नंबर दुनिया का अंत नहीं है।मैंने रोजाना छह से सात घंटे पढ़ाई की। तुषार ने 10 वीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था। तुषार ने सिविल सेवाओं में जाने की योजना बनाई। उनके पिता ओम प्रकाश सिंह बुलंदशहर के एक सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर हैं और उनकी मां किरण भारती भी एक सरकारी कॉलेज में लेक्चरर हैं। वे दोनों अर्थशास्त्र पढ़ाते हैं ।

Posted By: Shweta Mishra