बदरीनाथ में वीआईपी पूजाओं के लिए अब तक छह लाख से अधिक की बुकिंग

इस वर्ष यात्रियों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी होने की संभावना

GOPESHWAR: विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में भगवान नारायण की वीआईपी पूजाओं के लिए अब तक छह लाख रुपये से अधिक की बुकिंग हो चुकी है। जिससे श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति खासी उत्साहित है। उम्मीद की जा रही है कि इस उत्साह से धाम की पुरानी रौनक लौट आएगी।

आपदा के बाद अग्रिम बु¨कग का रिकॉर्ड

वर्ष ख्0क्फ् में आपदा के बाद बदरीनाथ धाम में यात्रा ना के बराबर रही थी। ख्0क्ब् में भी कमोबेश ऐसा ही हाल रहा। ख्0क्भ् में शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन जून में हाथी पहाड़ टूटने के बाद हाईवे के कई दिन बंद रहने से यात्रा को झटका लगा। फिर लामबगड़ में भी हाईवे कई बार अवरुद्ध होने से यात्रा रोकनी पड़ी। इसका देश-दुनिया में भी नकारात्मक संदेश गया। लेकिन, इस वर्ष अब तक मई, जून व जुलाई में अलग-अलग तिथियों पर महाभिषेक व पूजा-आरती के लिए छह लाख रुपये से अधिक की बु¨कग ऑनलाइन हो चुकी है। जो कि आपदा के बाद अग्रिम बु¨कग का रिकॉर्ड है।

यात्रियों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी होने की संभावना

आपदा के बाद से यह आंकड़ा तीन लाख रुपये के आसपास ही अटका हुआ था। मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि जिस प्रकार बदरीनाथ यात्रा के लिए विशेष पूजाओं में अग्रिम बु¨कग हो रही है और यात्रा को लेकर लोग पूछताछ कर रहे हैं, उससे इस वर्ष यात्रियों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

बदरीनाथ में पूजा के रेट

महाभिषेक पूजा : 8क्0क् रुपये (तीन लोगों के लिए)

अभिषेक पूजा : म्फ्0क् रुपये (दो लोगों के लिए)

वेदपाठ पूजा : क्80क् रुपये (तीन लोगों के लिए)

गीता पाठ पूजा : ख्70क् रुपये (दो लोगों के लिए)

सांध्यकालीन आरती

कपूर आरती : ख्भ्क् रुपये (दो लोगों के लिए)

चांदी आरती : भ्भ्क् रुपये (दो लोगों के लिए)

स्वर्ण आरती : म्0क् रुपये (दो लोगों के लिए)

अष्टोत्तरी पूजा : भ्भ्क् रुपये (दो लोगों के लिए)

शयन आरती : क्80क् रुपये (दो लोगों के लिए)

विष्णु सहस्त्रनाम पाठ : 70क् रुपये (दो लोगों के लिए)

विशेष पूजा

श्रीमद्भागवत सप्ताह पाठ : ख्700क् रुपये

दीर्घकालिक पूजा

महाभोग : ख्भ्00क् रुपये

बालभोग : भ्म्0क् रुपये

Posted By: Inextlive