चीन में घातक कोरोना वायरस से अब तक 3287 लोगों की जान चली गई है वहीं हजारों लोग संक्रमित हैं। स्थानीय लोग इस वायरस से बचने के लिए तमाम उपाय कर रहे हैं। इसी बीच एक चीनी पिता ने कोरोना से अपने बच्चों को बचाने के लिए एक 'बेबी पॉड' बनाया है।

शंघाई (रॉयटर्स)शंघाई में दो महीने के एक शिशु के पिता ने अपने बच्चे को कोरोना वायरस के प्रकोप से सुरक्षित रखने के लिए एयर प्यूरीफिकेशन के साथ एक 'बेबी पॉड' का निर्माण किया है। बता दें कि 30 वर्षीय काओ जुन्जी ने एक सीलेबल पॉड तैयार करने के लिए एक कैट कैरियर का उपयोग किया है। इस पॉड में एयर क्वालिटी को मॉनिटर करने के लिए एक डिस्प्ले लगाया गया है। इस डिस्प्ले की मदद से यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि अंदर कार्बन डाइऑक्साइड का कंसंट्रेशन कितना है। काओ ने बुधवार को रॉयटर्स को बताया, 'महामारी के कारण, मैंने अपने बच्चे के लिए इस बेबी सेफ्टी पॉड बनाने में एक महीना बिताया। यह शिशु के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक वातावरण प्रदान कर सकता है।'

A Chinese father, who refashioned a cat carrier to make a &baby safety pod&य for his infant, hopes to mass-produce his design after dozens of people offered to buy the device https://t.co/5wNTWhn1WK pic.twitter.com/pDDAoGLcl1

— Reuters (@Reuters) March 26, 2020यकीन नहीं था कि इतना आरामदायक होगा बेबी पॉड

काओ की पत्नी, फंग लुलु ने कहा कि उन्हें शुरू में अंदाजा नहीं था कि बेबी पॉड अंदर से कितना आरामदायक होगा। फंग ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने जो बेबी पॉड बनाई है वह बहुत सुरक्षित है। हमने इसे कई बार आजमाया है, इसलिए मुझे राहत महसूस हो रही है।' बता दें कि चीनी शहर वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को परेशान कर दिया है। हालांकि, चीन में हालात अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। यहां अब तक कोरोना के कुल 81,285 मामले सामने आए हैं, इसमें से 3287 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 74,051 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

Posted By: Mukul Kumar