भारत मे चीनी उत्‍पादों के प्रयोग पर रोक लगने की मुहिम ने धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। सोशल मीडिया पर चीनी उत्‍पादों पर बैन लगने के लिए एक जंग छिड़ी हुई है। व्यापरियों के प्रमुख संगठन कॉन्फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट की माने तो चीनी प्रोडक्ट्स की बिक्री में 20 प्रतिशत तक गिरावट आई है। जिसका सीधा असर स्मार्टफोन बाजार पर भी पड़ रहा है। दीवाली पर चीनी उत्‍पादों की बिक्री मे भारी गिरावट आने की संभावना है। हम आप को आज मेड इन चाइना के स्‍मार्टफोन दिखाने जा रहे हैं। जिन्‍होंने भारतीय टेलीकाम बाजार मे अपनी अच्‍छी पकड़ बनाई है।


2- OnePlus Xबाजार मे इस फोन की कीमत 19,999 रुपए है। कीमत के हिसाब से फोन के फीचर्स भी लाजवाब हैं। 5 इंच की डिसप्ले के साथ 1920 x 1080 पिक्सल का फुल एचडी है। फोन मे 2.3GHz  का क्वार्डकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। 3GB RAM और 16GB इंटरनल मैमोरी है। फोन का बैक कैमरा 13MP और  सैल्फी कैमरा 8MP का है। 2525mAh के साथ फोन का बैट्री बैकअप ठीक है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है। 4- Huawei Honor 7


यह फोन भारतीय बाजार मे 19,999 रुपए का है। फोन मे 5.2 इंच के साथ 1920 x 1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन है। फोन का प्रोसेसर ऑक्टा कोर Huawei Kirin 935 है। फोन मे 3GB रैम 16GB स्टोरेज है। फोन का कैमरा 20MP का है वहीं फ्रंट कैमरा 8MPका है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है। 6- Oppo F1

भारतीय बाजार मे ओप्पो की बहुत डिमांड है। ओप्पो का यह फोन 15,900 रुपए का है। फोन मे 5 इंच का 1280 x 720 पिक्सल रेज्यूलेशन के साथ एचडी डिसप्ले है। फोन का प्रोसेसर ऑक्टाकोर क्वालकोम स्नैपड्रेगन 616 है। फोन मे 3GB की रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है। फोन का फ्रंट कैमरा 8MP और बैक कैमरा 13MP का है। फोन मे 2500mAh की बैट्री है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है। 8- Xiaomi Mi 5शाओमी ने इंडियन मार्केट मे अच्छी पकड़ बना ली है। शाओमी एम आई 5 की कीमत 22,999 रुपए है। फोन मे 5.15 इंच का डिसप्ले है। 1920 x 1080 पिक्सल के साथ फोन मे गजब का रेज्यूलेशन है। बात अगर प्रोसेसक की हो तो फोन मे क्वार्डकोर स्नैपड्रेगन 820 है। फोन मे 3GB रैम और 32GB का स्टोरेज है। फोन का कैमरा 16MP और फ्रंट कैमरा 4MP का है। फोन मे 3000mAh की बैट्री है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड मार्शमैलो है। 10- OnePlus 2

इस फोन को आप मात्र 12,999 रुपए मे खरीद सकते हैं। फोन मे 5 इंच का डिसप्ले है। 1920 x 1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन फोन की डिसप्ले को औश्र भी आकर्षक बनाता है। फोन मे ऑक्टा कोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर है। फोन मे 3GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज है। फोन का कैमरा 13MP और फ्रंट कैमरा 5MP का है। 3300mAh के साथ फोन का बैट्री बैकअप शानदार है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है।  12- Xiaomi Mi 4iमार्केट मे इस फोन की कीमत 11,999 रुपए है। फोन मे 5इंच की डिसप्ले है। फोन मे 1920 x 720 पिक्सल का रेज्यूलेशन है। फोन मे ऑक्टा कोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर है। फोन मे 2GB रैम और 16GB का इंटरनल स्टोरेज है। फोन का बैक कैमरा 13MP और फ्रंट कैमरा 5MP का है। फोन की बैट्री  3120mAh की है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है।13- LeTV Le Maxमार्केट मे इस फोन की कीमत 11,999 रुपए है। बात फोन के फीचर्स की करें तो 6.33 इंच का डिसप्ले है। 1280 x 720 पिक्सल के साथ शानदार रेज्यूलेशन है। फोन मे 1.3GHz क्वार्ड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन मे 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज है। फोन का कैमरा 21MP और सैल्फी कैमरा 4MP का है। फोन का बैट्री बैकअप बहुत गजब का है। वजह है 3400mAh की बैट्री। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लालीपाप है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra