Ranchi : सेंट जेवियर्स कॉलेज में शाइनाश्योर-2014 यादों के साथ कई मैसेजेज छोड़ गया. थर्सडे को इस फिल्म फेस्टिवल के लास्ट डे कई डॉक्यूमेंट्री मूवीज दिखाई गईं. इन डॉक्यूमेंट्रीज में स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटीज को सभी ने जमकर सराहा. फेस्टिवल में शामिल होने आए बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा ने स्टूडेंट्स की सराहना करते हुए कहा कि आप जो पहल कर रहे हैं वह सोसाइटी के लिए गुड मैसेज है. वैसे को हर अच्छे काम के शुरूआत में कुछ न कुछ कमी जरूर होती हैलेकिन सोच सही हो तो गड़बडिय़ों और गलतियों को बखूबी ठीक किया जा सकता है. यह फिल्म फेस्टिवल स्टूडेंट्स के लिए निश्चित तौर पर माइलस्टोन साबित होगा.


सुंदर भईया जिंदाबाद

वैसे तो यशपाल शर्मा बॉलीवुड के दबंग एक्टर के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन जब याद करने की बारी आती है तो 'सुंदर भईयाÓ का नाम सभी की जुबां पर आ जाता है। आखिर गंगाजल मूवी में उन्होंने  सुंदर भईया के रोल में जान डाल दी थी। दो दिनों तक चले शाइनाश्योर में भी बॉलीवुड के इस एक्टर को यशपाल शर्मा के तौर पर कम सुंदर भईया के रूप में स्टूडेंट्स ज्यादा याद कर रहे थे, कई बार तो कैंपस में सुंदर भईया जिंदाबाद की गूंज सुनाई पड़ रही थी।

मूवी का प्रमोशन शो
एक्टर यशपाल शर्मा ने रांची में अपनी नई मूवी की स्क्रीनिंग भी की। दास कैपिटल नाम की इस मूवी के प्रोड्यूसर खुद यशपाल शर्मा हैं। इतना ही नहीं इस मूवी में उन्होंने लीड रोल प्ले किया है। उनकी वाइफ प्रतिभा शर्मा और बेटा शुभांकर सिंह भी इस मूवी में नजर आएंगे। इस मूवीज के राइटर शैवाल गुप्ता हैं।

दिखाई गईं कई डॉक्यूमेंट्रीज
शाइनाश्योर फिल्म फेस्टिवल में मनसुख भाई, फेज ऑफ वुमेन , लिनिंग, लाइफ बिहाइंड दि ब्रीक, ए परफेक्ट प्रपोजल, ऑफ्टर यू, मुखौटा , खोखली जिंदगी और आई डोनेशन जैसी कई शॉर्ट मूवीज दिखाई गई। इन शॉर्ट मूवीज को सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची और जमशेदुर स्थित करीम सिटी कॉलेज के मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने बनाया है।

Posted By: Inextlive