- गौण्डार, चिलौण व तोषी को जोड़ा जाएगा ट्रैफिक से

- 2022 तक गुप्तकाशी व ऊखीमठ में हर घर में पानी, बाह्मणखोली के लिए दो किमी मार्ग मंजूर

>DEHRADUN: पंच केदारों में शामिल द्वितीय केदार के नाम से विख्यात मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली पौराणिक परंपराओं व रीति-रिवाजों के साथ अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में विराजमान हो गई। डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में विराजमान होते ही सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने डोली के दर्शन व पूजा अर्चना की। डोली आगमन पर ऊखीमठ में भव्य मेले का आयोजन किया गया। इसी पर अब भगवान मदमहेश्वर की शीतकालीन पूजा का विधिवत शुभारंभ होगा।

भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं िकया जाएगा

अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार हर जन कल्याणकारी योजना का संचालन कर रही है, लेकिन हर युवा को स्वरोजगार की दिशा में स्वयं ही पहल करने होगी। जिससे सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ हर युवा को मिल सके। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव के हिमालय से ऊखीमठ आगमन पर लगने वाले त्रिदिवसीय मेले में शिरकत करते हुए कहा कि मदमहेश्वर मेला अपने में आप में भव्य रूप में संजोया हुआ है। उन्होंने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि विकास कायरें में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

1200 माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज होंगी शुरू

सीएम ने कहा कि आने वाले समय में स्टेट के सभी 1200 माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज शुरू की जायेंगी। जिससे नौनिहालों का पठन-पाठन सुव्यवस्थित संचालित हो सके। बोर्ड एग्जाम्स में टॉप-25 होनहारों के लिए देश जानो योजना शुरू की जा रही है। नेपाल व चीन सीमा से लगे सीमान्त विलेजेज के डेवलेपमेंट के लिए सीएम सीमान्त योजना शुरू की जा रही है। पौड़ी के फलस्वाड़ी विलेज में सीता सर्किट बनाने की योजना तैयार की जा रही है। इस अवसर पर सीएम ने गौण्डार, चिलौण व तोषी को ट्रैफिक से जोड़ने की घोषणा की। कहा, 2022 तक गुप्तकाशी व ऊखीमठ में हर घर में पानी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बाह्मणखोली के लिए दो किमी मार्ग के लिए भी मंजूरी दी। संडे को जीआईसी ऊखीमठ में आयोजित त्रिदिवसीय मदमहेश्वर मेले के द्वितीय दिवस का शुभारंभ सीएम ने दीप प्रज्वलित के साथ किया। सीएम ने सिंचाई विभाग की 288.25 लाख, शिक्षा विभाग की 457.67 लाख, स्वास्थ्य विभाग की 355.95, स्पो‌र्ट्स की 250.0, पीडब्ल्यूडी की 531.26, पेयजल निगम की 474.99, योग की 2358.12 लाख की योजनाओं के अलावा कई योजनाओं का शिलान्यास किया। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने केदारनाथ विधानसभा के तहत गौण्डार, चिलौन्ड व तोषी यातायात को ट्रैफिक से जोड़ने की बात कही। जिसकी सीएम ने घोषणा की।

Posted By: Inextlive