पिछले साल दिसंबर में महामारी फैलने के बाद से अब तक दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले नौ लाख के आकड़े को पार कर चुके हैं। इससे अब तक 46906 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं यूरोप में इस खतरनाक वायरस से लोगों का बुरा हाल है।

रोम (एएफपी) दुनिया भर में कोरोना वायरस मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक इससे 46,906 लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस के 935,392 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 190,384 लोग इस वायरस से अब तक ठीक हो गए हैं। पिछले दिन यानी कि बुधवार को विश्व भर में कोरोना वायरस के 84,328 नए मामले सामने आए और 4,846 मौतें हुईं। यूरोप में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण विश्व भर में तमाम देशों ने लॉकडाउन के उपाय किए हैं। इटली ने देश के भीतर यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, अमेरिका ने भी इस वायरस को काफी सख्ती बरती है।

206 देशों तक पहुंचा यह वायरस

हालांकि इस खतरनाक वायरस का प्रकोप चीन में शुरू हुआ लेकिन अब यह 206 देशों और क्षेत्रों तक पहुंच गया है। उनमें से 140 ने घातक रिपोर्ट दी है। सेनेगल, आइल ऑफ मैन, कांगो गणराज्य और एंटीगुआ और बारबुडा ने पिछले दिनों अपने देश में इस वायरस से पहली मौत की सूचना दी। चीन से बाहर 91 प्रतिशत या 853,838 मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि, चीन में हालात अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। यहां अब तक कोरोना के कुल 81,554 मामले सामने आए हैं, इसमें से 3312 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 76,238 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

अमेरिका और इटली में सबसे अधिक मामले

बता दें कि अमेरिका में इस वक्त दुनिया में कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं, यहां संक्रमितों की संख्या 214,207 है। इसके अलावा, इससे 4,820 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अमेरिका के बाद वैश्विक स्तर पर 1 लाख कोरोना वायरस मामलों को पार करने वाला दूसरा देश इटली है। यहां इस वायरस से 110,574 लोग संक्रमित हैं और 13,155 लोग जान गंवा चुके हैं।

Posted By: Mukul Kumar