Coronavirus कोरोना वायरस के मामले उत्तर प्रदेश में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां पर अब तक 348 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आ चुके है। इसमें 193 मामले दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। माना जा रहा है कि देश में कोरोना को तब्लीगी जमात की वजह से तेजी से फैला है।

लखनऊ (आईएएनएस)। Coronavirus उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 348 हो गई है, जिसमें 193 मामले सीधे तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। 31 नए मामलों में से 25 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आगरा में करीब 10 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से छह तब्लीगी जमात से जुड़े है जबकि चार पुराने कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के संपर्क में थे। आगरा में अब कुल 63 कोरोना पाॅजिटिव केस है। आगरा के सभी सैंपल की टेस्टिंग किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा हो रही है। आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) मुकेश वत्स ने कहा, नए मामलों ने जिले को 63 के आंकड़ें पर पहुंचा दिया है। इसमें तब्लीगी के कनेक्शन वाले 39 मामले हैं।

लखनऊ में अब तक 24मामलों में 13 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं
वहीं प्रदेश की राजधानी में भी पीड़ितों की संख्या कम नही हैं। लखनऊ के सीएमओ, नरेंद्र अग्रवाल ने कहा, लखनऊ में नया रोगी तब्लीगी जमात में शामिल हुए एक व्यक्ति के संपर्क था जो शहर के सदर इलाके में रहता था। उसने चिनहट इलाके के एक निजी अस्पताल में रिपोर्ट की थी, लेकिन बाद में उसे सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया।लखनऊ में अब तक 24मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 13 तब्लीगी भी शामिल हैं।

जमात कनेक्शन वाले तीन व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई

बस्ती जिले में जमात कनेक्शन वाले तीन व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। फिरोजाबाद में जमात के तीन नए मामलों के साथ यहां पर कोरोना पीड़ितों की संख्या 7 पहुंच गई है। मेरठ में लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज द्वारा देर रात जारी रिपोर्ट में, सात मामले - बुलंदशहर से तीन, मेरठ से दो और सहारनपुर और बागपत से एक-एक की पुष्टि की गई है और सभी तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।

Posted By: Shweta Mishra