Coronavirus कोरोना वायरस के मामले यूपी के नोएडा में भी तेजी से सामने आ रहे हैं। यहां एक कंपनी से जुड़े 16 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैंं। कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और कंपनी को सील कर दिया है।

गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। कोरोना वायरस की वजह से उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने सीजफायर कंपनी को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है। यहां इस कंपनी ने काफी ज्यादा संक्रमण फैला दिया है। सीजफायर कंपनी से जुड़े एक-दो नहीं बल्कि 16 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैंं। मामले की जानकारी के बाद जिला प्रशासन तुंरत सक्रिय हो गया और नोएडा के सेक्टर-135 में सीजफायर कंपनी को सील कर दिया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने मार्च में विदेश से एक ऑडिटर को बुलाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑडिटर कोरोना वायरस से संक्रमित था लेकिन उसने इस बात को छुपाए रखा था।

मालिक और कुछ अन्य लोग विदेशों से आए थे

वहीं इस मामले को लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने एएनआई को बताया कि हमने कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। इसके मालिक और कुछ अन्य लोग विदेशों से आए थे और उन्होंने अपनी ट्रैवेल हिस्ट्री छुपाई और सेल्फ क्वाॅरंटीन भी नहीं रहे। ऐसे में जानकारी होने पर जब इनका टेस्ट किया गया तो वे कोरोना पाॅजिटिव निकले। इनकी वजह से कंपनी के कई अन्य कर्मचारी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। नोएडा स्थिति सीजफायर कंपनी आग बुझाने के उपकरण बनाती है। वहीं उत्तर प्रदेश में अब तक 80 से अधिक कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आ चुके हैं।

Posted By: Shweta Mishra