Coronavirus COVID-19 Impact इंडियन फाॅरेन सर्विस ट्रेनी भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली मेंअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ने अपने ट्रॉमा सेंटर बिल्डिंग को कोरोना अस्पताल में तब्दील करने का फैसला किया है।

नई दिल्ली/देहरादून (एएनआई/पीटीआई)। Coronavirus COVID-19 Impact देश में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। भारतीय वन सेवा (IFS) के तीन ट्रेनी में से एक का कोरोना वायरस टेस्ट 27 मार्च को नेगेटिव पाया गया था, लेकिन आज उसका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इस दाैरान एक ट्रेनी को छुट्टी दे दी गई है जबकि दूसरा अस्पताल में है। वहीं देश में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिलली ने ट्रॉमा सेंटर बिलडिंग को कोराना वायरस अस्पता में बदलने का फैसला किया है। ट्रॉमा सेंटर में ज्यादातर रोड एक्सीडेंट पीड़ितों का इलाज होता है।

मरीज अन्य वार्डों में हो रहे शिफ्ट

एम्स प्रशासन द्वारा बहुत जल्द इस संबंध में आधिकारिक घोषणा करने की संभावना है। एम्स के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एम्स में इस पर युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है। शुरू में इसमें लगभग 260 बेड होंगे। पूरे ट्रॉमा कैजुअल्टी और इमरजेंसी को एम्स के मुख्य इमरजेंसी में शिफ्ट किया जा रहा है। ज्यादातर मरीजों को पहले ही मेन एम्स अस्पताल के कई वार्डों में शिफ्ट किया जा चुका है।

ट्रामा सेंटर में बढ़ाए जा रहे हैं बेड

वर्तमान में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में 242 बेड हैं। इसमें 18 बेड को जोड़ा रहा है। इसमें लगभग 50 आईसीयू के बिस्तर हैं और 30-40 हाई डिपेंडेंसी यूनिट के और करीब 70 वेंटिलेटर है। पीड़ितों की संख्या देखते हुए इसमें इजाफा भी हो सकता है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि आज कोरोना वायरस के पीड़िताें

Posted By: Shweta Mishra