Coronavirus Impact on Ambedkar Jayanti: डा. बीआर अम्‍बेडकर की जयंती करीब आने के साथ ही बीएसपी प्रमुख मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम अपील जारी की है। यह उन्‍होंने माइक्रो ब्‍लागिंग साइट ट्विटर के जरिए की है।

लखनऊ (पीटीआई)। डा. बीआर अम्बेडकर की जयंती से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर लॉकडाउन के प्रतिबंधों का पालन करें व अपने घरों में ही बाबा साहब श्रद्धांजलि अर्पित करें।

मायावती ने ट्वीट की अपील

डा. बीआर अम्‍बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था। हिंदी में ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, मायावती ने कहा, 'मानवतावादी विचार और बलिदान का प्रतीक, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर अपने अनुयायियों खासकर बीएसपी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। लेकिन मौजूदा कोरोना महामारी को देखते हुए, यह सभी के लिए एक अपील है कि सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का पालन करें, और घरों में जयंती मनाएं व श्रद्धांजलि दें।' एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को महामारी के दौरान खराब स्थिति और अंबेडकर के अनुयायियों के उत्पीड़न पर गंभीरता से विचार करने के लिए कहा।

1. मानवतावादी सोच/कर्म व आजीवन कड़ा संघर्ष/त्याग की प्रतिमूर्ति व देश को अनुपम समतामूलक संविधान देनेे वाले परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर उनके अनुयाइयों व ख़ासकर बी.एस.पी. के लोगों के लिए हर मायने में प्रेरक, कर्म व धर्म भी हैं। 1/3

— Mayawati (@Mayawati) April 12, 2020

2. किन्तु वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते इन सभी से अपील है कि वे सरकारी पाबन्दियों का सख़्ती से अनुपालन करते हुए, अपने रगों में बसने वाले बाबा साहेब डा. अम्बेडकर की जयन्ती को अपने-अपने घरों में ही मनायें व उन्हें अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करें, तो यही बेहत्तर होगा। 2/3

— Mayawati (@Mayawati) April 12, 2020 Posted By: Inextlive Desk