Coronavirus In India : भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 12885 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन में 15054 लोग डिस्चार्ज हुए और 461 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस के नए आंकड़ें...


नई दिल्ली (आईएएनएस)। Coronavirus In India : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 12,885 नए कोविड -19 मामले और 461 मौतें दर्ज की हैं। एक दिन में हुई माैतों से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,59,652 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 15,054 मरीजों के ठीक होने से देश में अब तक कोरोना से रिकवर होने वाले मामलों की संख्या बढ़कर 3,37,12,794 हो गई है। वहीं काेरोना के एक्टिव केसलोड 1,48,579 है, जो पिछले 253 दिनों में सबसे कम है। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.43 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

पिछले 24 घंटे में कुल 10 लाख से अधिक सैंपल टेस्ट हुए
वहीं कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच सैंपल टेस्टिंग लगातार जारी है। देश भर में पिछले 24 घंटे में कुल 10,67,914 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 61.23 करोड़ से अधिक सैंपल टेस्ट किए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 30,90,920 वैक्सीन खुराक दी गई हैं। इस तरह से भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज गुरुवार सुबह तक 107.63 करोड़ तक पहुंच गया है। यह उपलब्धि 1,08,50,694 सेशन के जरिए हासिल की गई है।

Posted By: Shweta Mishra