भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4575 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा 145 लोगों की मौत हुई है। यहां देखें आंकड़ें...


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों और माैतों में आज फिर इजाफा दिखा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे में 4,575 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए। इसके साथ ही इस अवधि में 145 लोगों की माैत हुई है। वहीं एक दिन पहले यानी कि मंगलवार के मामलों पर नजर डाले तो 3,993 लोगों में संक्रमण की पुष्टि और 108 लोगों की मौत हुई थी। 662 दिनों में यह सबसे कम आंकड़ा था। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 4,29,75,883 हो गई


वहीं पिछले 24 घंटे में दर्ज नए कोविड-19 मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस संक्रमणों की कुल संख्या 4,29,75,883 हो गई, जबकि सक्रिय मामले 46,962 हो गए। वहीं 145 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,15,355 हो गई है। सक्रिय मामलों में कुछ मरीज होम आइसोलेशन में तो कुछ मरीज अस्पताल में भर्ती है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 4,24,13566 पहुंची

24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोएड में 2,986 मामलों की कमी दर्ज की गई है। वहीं इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,13566 हो गई और मामले की मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में अब तक 179.33 करोड़ से अधिक हो गई है।

Posted By: Shweta Mishra