Coronavirus In India : भारत ने 13166 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 302 नई मौतें हुई हैं।

नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus In India : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों को लेकर एक राहत भरी खबर है। देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का कहर काफी कम होता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे में 13,166 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए। इस तरह से देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 4,28,94,345 हो गई, जबकि सक्रिय मामले घटकर 1,34,235 हो गए।

मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,13,226 हो गई है
इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 302 नई मौतों के साथ ही देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,13,226 हो गई है। 302 नए लोगों में केरल के 212 और महाराष्ट्र और कर्नाटक के 19-19 शामिल हैं। देश में अब तक कुल 5,13,226 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,43,675, केरल से 64,803, कर्नाटक से 39,885, तमिलनाडु से 37,997, दिल्ली से 26,115, उत्तर प्रदेश से 23,446 और पश्चिम बंगाल से 21,165 लोगों की मौत हुई है।

नेशनल कोविड-19 रिकवरी रेट में और सुधार हुआ
मंत्रालय के मुताबिक लगातार 19 दिनों से दैनिक कोविड-19 मामले एक लाख से कम हैं। सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.31 प्रतिशत शामिल है, जबकि नेशनल कोविड-19 रिकवरी रेट में और सुधार हुआ है और यह 98.49 प्रतिशत हो गया है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 14,124 मामलों की कमी दर्ज की गई है। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की खुराक 176.86 करोड़ से अधिक हो गई है।

Posted By: Shweta Mishra