कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच एक बार फिर संक्रमण के नए मामलों और इस महमारी से होने वाली माैतों के आंकड़ों में जबरदस्त उछाल आया है। यहां पिछले 24 घंटे में 42 हजार से ज्यादा नए केस और 4 हजार माैतें हुई हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के नए मामले 30 हजार से सीधे 42 हजार पार और उससे होने वाली माैतों का आंकड़ा 4 साै से सीधे 4 हजार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के 42,015 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन पहले ये आंकड़े 30,093 दर्ज हुए थे। इस तरह से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,12,16,337 पर पहुंच गए। वहीं पिछले 24 घंटाें में 3,998 मौतों के केस दर्ज हुए हैं, जबकि एक दिन पहले मंगलवार को भारत में एक दिन में 374 माैतें ही दर्ज हुई थी। इस तरह से देश में कुल मृतकों की संख्या 4,18,480 हो गई है।

India reports 42,015 new #COVID19 cases, 36,977 recoveries, and 3,998 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry. Daily positivity rate at 2.27%, less than 3% for 30 consecutive days. pic.twitter.com/uDhIYgKOUn

— ANI (@ANI) July 21, 2021


मामलों में हुए इजाफे ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी
नए संक्रमण और माैतों के मामलों में हुए इजाफे ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं 36,977 नए डिस्चार्ज के बाद भारत में कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,03,90,687 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,07,170 है। इसमें से कुछ मरीज अस्पताल में तो कुछ मरीज होम आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहे हैं।

COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/h0MORMElOK

— ICMR (@ICMRDELHI) July 21, 2021
अब तक कुल 44,91,93,273 सैंपल टेस्ट हो चुके
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना के लिए 18,52,140 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 44,91,93,273 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,25,446 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41,54,72,455 हुआ।

Posted By: Shweta Mishra