कोरोना वायरस भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश ने पिछले 24 घंटे में कोविड के 346786 नए मामले दर्ज किए हैं। वहीं एक दिन में 2624 लोगों की जान गई है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। शनिवार को आज लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोरोना वायरस के नए मामले 3 लाख से ज्यादा दर्ज हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 3,46,786 नए मामले आने के बाद भारत में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,66,10,481 हो गई है। वहीं 2,624 नई मौतों के बाद देश में कुल मौतों की संख्या 1,89,544 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,52,940 है। इनमें से कुछ मरीज होम आइसोलेशन में तो कुछ अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मामलों की संख्या 1,38,67,997 है।

India reports 3,46,786 new #COVID19 cases, 2,624 deaths and 2,19,838 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,66,10,481
Total recoveries: 1,38,67,997
Death toll: 1,89,544
Active cases: 25,52,940
Total vaccination: 13,83,79,832 pic.twitter.com/ExbQhoN65D

— ANI (@ANI) April 24, 2021


महाराष्ट्र में 66,836 नए मामले दर्ज
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड के 66,836 नए मामले सामने आए हैं। 74,045 लोग डिस्चार्ज हुए और 773 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। यहां पर कुल मामले 4161676 हो गए हैं। इसमें सक्रिय मामले 691851 हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए भारत में टेस्टिंग व वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है।

COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/V5ecXF8Ruf

— ICMR (@ICMRDELHI) April 24, 2021
29,01,412 लोगों को लगी वैक्सीन
आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के कल तक कुल 27,61,99,222 सैंपल टेस्ट किए गए। इसमें पिछले 24 घंटे में 17,53,569 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,01,412 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,83,79,832 हुआ है।

Posted By: Shweta Mishra