Coronavirus In India: देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। एक दिन में भारत में 1 लाख 68 हजार से ज्यादा नए केस और 9 साै से ज्यादा लोगाें की माैत दर्ज हुई हैं। यहां देखें आंकड़ें...


नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना वायरस दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आज सोमवार को पिछले 24 घंटे में अपडेट किए गए मामलों में भारत ने 1,68,912 केसेज साथ एक नया संक्रमण रिकॉर्ड बनाया जो अब तक का हाईएस्ट सिंगल डे स्पाइक है। नेशनल कोविड-19 रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से कम 89.86 प्रतिशत है। वहीं 904 दैनिक नई मृत्यु के साथ देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,70,179 हो गई है। सक्रिय मामलों ने 12 लाख का आंकड़ा पार कर लिया


वहीं लगातार तेजी से बढ़ते मामलों की वजह से देश में सक्रिय मामलों ने 12 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। इनमें से कुछ मरीज अस्पताल तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं। आज से दो महीने पहले 12 फरवरी को एक्टिव केस लोड 1, 35,926 यानी कि सबसे कम था और यह 18 सितंबर, 2020 को 10,17,754 सक्रकिय मामलों के साथ यह हाईएस्ट रिकाॅर्ड था।हालांकि कोरोना वायरस के कुल संक्रमण के मामलों में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 1,21,56,529 हो गई है। देश में कुल 25,78,06,986 लोगों का टेस्ट हो चुका

भारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त को 20-लाख का आंकड़ा पार कर लिया, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख हो गया। 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख को पार कर गया और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गया था। ICMR के अनुसार रविवार को 11,80,136 नमूनों के साथ अब तक देश में कुल 25,78,06,986 लोगों का टेस्ट हो चुका है।

Posted By: Shweta Mishra