भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 9956558 पहुंच गई है। इसके अलावा यहां 355 नई मौतों के बाद देश में कोविड -19 से कुल मौतों की संख्या 144451 हो गई है। यहां देखें राज्यवार आंकड़ें...

नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस के हर दिन दर्ज होने वाले नए मामलों में हाल के दिनों में भारी गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,010 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 99,56,558 हुई। वहीं 355 नई मौतों के बाद देश में कोविड -19 से कुल मौतों की संख्या 1,44,451 हुई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,22,366 है।

With 24,010 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 99,56,558
With 355 new deaths, toll mounts to 1,44,451. Total active cases at 3,22,366
Total discharged cases at 94,89,740 with 33,291 new discharges in the last 24 hours. pic.twitter.com/dR9PCyWk0r

— ANI (@ANI) December 17, 2020


94,89,740 मरीज इस कोरोना वायरस महामारी से उबर चुके
वहीं एक दिन में 33,291 नए डिस्चार्ज के बाद अब तक करीब 94,89,740 मरीज इस कोरोना वायरस महामारी से उबर चुके हैं। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 16 दिसंबर तक कोविड-19 के लिए कुल 15,78,05,240 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से बुधवार को 11,58,960 नमूनों का परीक्षण किया गया। कोराेना वायर महामारी की वजह से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जिसके बाद केरल है।

The total recovered cases are nearing 95 lakh. Recovery Rate has improved to 95.31% today. India&यs present active caseload of 3,22,366 consists of just 3.24% of total positive cases: Ministry of Health pic.twitter.com/ptcm3B2OIS

— ANI (@ANI) December 17, 2020

Posted By: Shweta Mishra