Coronavirus in Lucknow उत्तर प्रदेश की राजधानी में आज चार और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव और फेमस सिंगर कनिका कपूर के पाॅजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मचा गया। त्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए राजधानी में 6 अस्पताल फिक्स किए हैं। वहीं राजधानी में सभी बार कैफे लाउंज और ब्यूटी सैलून को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया।

कानपुर। Coronavirus in Lucknow भारत में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस की चपेट में 200 से अधिक लोग आ चुके हैं। आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चार और नए केस सामने आए हैं। इसके बाद बेबी डाॅल' साॅन्ग गाने वाली फेमस सिंगर कनिका कपूर के शुक्रवार को लखनऊ में पाॅजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मचा गया। इस सूचना के बाद खुर्रम नगर के इलाकों में 23 मार्च तक बंद रखने का आदेश हो गया। यहां सभी कार्यालय / संस्थान (अस्पतालों / फार्मासिस्ट / मेडिकल स्टोर / पैथोलैब / सेवाओं को छोड़कर) 23 मार्च तक बंद रहेंगे। कनिका कुछ दिनों पहले लंदन से लखनऊ लौटी थीं। उन्होंने बातया मुझे बीते चार दिनों से फ्लू फील होने पर मैंने अपना टेस्ट कराया और ये कोरोना पाॅजिटिव आ गया। मैं और मेरा परिवार इस वक्त पूरी तरह से क्वारंटाइन हैं और मेडिकल देख- रेख पर चल रहे हैं।

Lucknow: All offices/institutions (except hospitals/pharmacists/medical stores/patholabs/services under Essential Commodities Act) in the areas of Khurram Nagar to remain closed till March 23, where the 4 cases of #Coronavirus, including singer Kanika Kapoor,tested positive today pic.twitter.com/sKS64fPMUU

— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020

कोरोना के इलाज के लिए राजधानी में 6 अस्पताल फिक्स
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए राजधानी में 6 अस्पताल फिक्स किए हैं। इनमें लोक बंधु अस्पताल, सिविल अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, राम मनोहर लोहिया अस्पताल और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान शामिल हैं।

Uttar Pradesh Government has designated 6 hospitals in Lucknow for treatment of #Coronavirus- Lok Bandhu Hospital, Civil Hospital, Balrampur Hospital, King George's Medical University, Ram Manohar Lohia hospital and Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences.

— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020

ब्यूटी सैलून को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश
वहीं लखनऊ जिला प्रशासन ने कोरोनोवायरस के मद्देनजर 31 मार्च तक सभी बार, कैफे लाउंज और ब्यूटी सैलून को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) प्रशासन ने बताया है कि लखनऊ में चार और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद से यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9 पहुंच गई है। इन सभी कोरोना वायरस पाॅजिटिव का केजीएमयू में इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज जो केस पाॅजिटिव पाए गए हैं उनमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं।

Lucknow District Administration orders to temporarily shut down all bars, cafe lounges and beauty salons till 31st March, in view of Coronavirus.

— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020केजीएमयू का एक डाॅक्टर भी कोरोना की चपेट में

इससे दो दिन पहले किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में एक जूनियर डॉक्टर का कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ था।जूनियर डाॅक्टर की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। केजीएमयू में जूनियर डॉक्टर को भी उपचार के लिए एडमिट कर लिया गया था। कोरोना वायरस से पीड़ित यह डाॅक्टर उसी मेडिकल टीम का एक हिस्सा था जो कोरोना वायरस के रोगियों का इलाज कर रही है। वहीं इसके पहले एक महिला चिकित्सक और उसके रिश्तेदार में भी कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाया गया और केजीएमयू में उनका इलाज चल रहा है।

4 more persons have tested positive for #Coronavirus in Lucknow, taking the total number of cases to 9: King George's Medical University (KGMU) administration pic.twitter.com/pKAlXVg77H

— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020 Posted By: Shweta Mishra