कोरोना वायरस का असर अब आईपीएल पर भी पडऩे लगा है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने मुंबई में होने वाले आईपीएल मैचों पर संदेह जताया है। इनका कहना है या तो आईपीएल पोस्टपोन होगा या फिर इसकी टिकट बिक्री पर रोक लग सकती है।

मुंबई (पीटीआई)। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि, मुंबई में होने वाले आईपीएल मैचों पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। सरकार के पास दो विकल्प हैं, या तो वे आईपीएल को स्थगति कर दें या फिर दर्शक सिर्फ टीवी पर मैच देख सकें। टोपे का यह बयान ऐसे वक्त आया जब मुंबई में कोरोना के दो केस पॉजिटीव पाए गए। इस तरह महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक सात मामले सामने आ चुके हैं। सरकार किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती, आईपीएल में मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान वानखेड़े हैं, ऐसे में दर्शक मैच देखने काफी संख्या में आएंगे।

मैच सिफ टीवी पर ही देख सकेंगे

टोपे का कहना है, सरकार या तो आईपीएल को स्थगति कर सकती है या फिर आईपीएल मैच सिफ टीवी पर ही देख सकेंगे। सरकार से जुड़े सूत्र की मानें तो, यह तो तय है कि टिकट की बिक्री नहीं की जाएगी। हालांकि फाइनल डिसीजन लेना बाकी है। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने कैबिनेट में आईपीएल मैच और कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की है। चर्चा के बाद हमारे सामने दो विकल्प आए हैं, यहां तो मैच स्थगित किए जाएं या टिकट की बिक्री न हो।'

29 मार्च से हो रही शुरुआत

बता दें इस बार आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से हो रही और पहला ही मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। ये मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आयोजित होगा। मुंबई अब तक सबसे ज्यादा चार बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है। ऐसे में मुुबई के फैंस काफी ज्यादा हैं। अगर वानखेड़े में मुकाबला होता है तो दर्शक मैच देखने जरूर आएंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari