Coronavirus Orange Zone Districts in Uttar Pradesh: देश में 4 मई से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के साथ ही गृह मंत्रालय ने ऑरेंज व ग्रीन जोन वाले जिलों में रियायतें या ढील भी दी है। उत्‍तर प्रदेश में ऑरेंज जोन वाले जिलों के नाम नीचे दिए गए हैं।

कानपुर। Coronavirus Orange Zone Districts in Uttar Pradesh: भारत सरकार के गृह मंत्रालय (एमएचए) ने लॉकडाउन को 4 मई, 2020 से दो सप्ताह और बढ़ाने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत एक आदेश जारी किया है। ऑरेंज जोन में एक जिले से दूसरे जिले में व्‍यक्‍तियों व वाहनों ड्राइवर के अलावा अधिकतम दो यात्री, के आवागमन की केवल अनुमन्‍य गतिविधियों के लिए अनुमति होगी, ऑरेंज ज़ोन में, पूरे देश में निषिद्ध गतिविधियों के अलावा, बसों का परिचालन जिले के भीतर व एक जिले से दूसरे जिले में निषिद्ध है। टैक्सी और कैब एग्रीगेटर्स की अनुमति है, केवल एक ड्राइवर और दो यात्रियों के साथ।

Complete List of Coronavirus Orange Zone Districts in Uttar Pradesh

वे जिले, जिन्हें न तो रेड जोन और न ही ग्रीन जोन के रूप में परिभाषित किया गया है, उन्‍हें ऑरेंज जोन के रूप में वर्गीकृत किया गया है। गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन के रूप में जिलों के वर्गीकरण को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ हर सप्‍ताह या आवश्यकतानुसार पहले साझा किया जाएगा। वैसे तो राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश कुछ और जिलों को रेड व ऑरेंज जोन के रूप में शामिल कर सकते हैं, लेकिन वे किसी ऐसे जिले के वर्गीकरण को घटा नहीं सकते हैं जिसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रेड या ऑरेंज जोन की सूची में शामिल किया गया है। उत्‍तर प्रदेश के जिले जो ऑरेंज जोन में आते हैं उनकी सूची निम्‍न है-

1. गाजियाबाद 2. हापुड़ 3. बागपत 4. बस्‍ती 5. बदायुं 6. संभल 7. औरैया 8. शामली 9. सीतापुर 10. बहराइच 11. कन्‍नौज 12. आजमगढ़ 13. मैनपुरी 14. श्रावस्‍ती 15. बांदा 16. जौनपुर 17. एटा 18. कासगंज 19. सुल्‍तानपुर 20. प्रयागराज 21. जालौन 22. मिर्जापुर 23. इटावा 24. प्रतापगढ़ 25. गाजीपुर 26. गोंडा 27. मऊ 28. भदोही 29. उन्‍नाव 30. पीलीभीत 31. बलरामपुर 32. अयोध्‍या 33. गोरखपुर 34. झांसी 35. हरदोई 36. कौशांबी

Coronavirus Green Zone Districts in Uttar Pradesh: शाहजहांपुर, बलिया, हमीरपुर, फतेहपुर समेत यह जिले ग्रीन जोन में

Coronavirus Red Zone Districts in Uttar Pradesh: कानपुर, लखनऊ, आगरा समेत राज्‍य के यह जिले रेड जोन में

Posted By: Inextlive Desk