इंडियन क्रिकेट टीम के फॉर्मर कैप्टन अजहरुद्दीन को बड़ी राहत मिली है.


आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने मैच फिक्सिंग के एलिगेशन की वजह से लाइफ बैन झेल रहे अजहर से बैन हटाने का ऑर्डर दिया है। कांग्रेस एमपी और एक्स क्रिकेटर अजहर को राहत देते हुए आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने कहा, 'अजहरुद्दीन के खिलाफ मैच फिक्सिंग के केस में जो सबूत पेश किए गए हैं वो नाकाफी हैं। उनके बेस पर लाइफ बैन नहीं लगाया जा सकता.' बीसीसीआई ने इयर 2000 में अजहर पर लाइफ बैन लगाया था। अजहरुद्दीन पर ये रिस्टिक्शन साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए के मैच फिक्सिंग से जुड़े खुलासों के बाद लगी थी। बीसीसीआई के इस फैसले को अजहर ने हाईकोर्ट में चैलेंज किया था, जिस पर आज कोर्ट से उन्हें रिलीफ मिला है।

Posted By: Inextlive