Coronavirus के चलते प्रमुख एयरलाइन कंपनी 'स्पाइसजेट' शनिवार से अपने अधिकांश अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित करने जा रहा है। हालांकि एयरलाइन की कोलकाता-ढाका फ्लाइट अनुसूची के अनुसार चलती रहेगी।

नई दिल्ली (पीटीआई)स्पाइसजेट ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न होने वाली 'खराब स्थिति' के कारण शनिवार से अगले महीने के अंत तक विदेश जाने वाली उसकी ज्यादातर फ्लाइट निलंबित रहेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें स्थिति को देखते हुए मजबूरन ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है। बता दें कि भारत सहित कई देशों के विमानन उद्योग को कोरोना के चलते भारी नुकसान पहुंचा है, इसलिए दुनिया भर की प्रमुख एयरलाइनों ने अपने उड़ान संचालन में भारी कमी कर दी है। इसके अलावा, COVID-19 के चलते कई देशों ने अपनी सीमाओं को आंशिक रूप से सील कर दिया है, जिसका खामियाजा एयरलाइन कंपनियों को भुगतना पड़ रहा है।

अप्रैल से फिर से शुरू होंगी फ्लाइट्स

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा, 'COVID-19 के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व स्थिति के मद्देनजर, SpiceJet को मजबूरन 21 मार्च से 30 अप्रैल, 2020 तक अपने अधिकांश अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को अस्थायी रूप से निलंबित करना पड़ रहा है। स्थिति सामान्य होने के बाद हम जल्द से जल्द अपने परिचालन को फिर से बहाल करेंगे।' हालांकि, प्रवक्ता ने यह भी कहा कि एयरलाइन की कोलकाता-ढाका फ्लाइट अनुसूची के अनुसार चलती रहेगी। अधिकारी ने आगे कहा, 'हमारी चेन्नई-कोलंबो उड़ान 25 मार्च, 2020 से शुरू होगी, जबकि हमारी दिल्ली-दुबई और मुंबई-दुबई उड़ानें 16 अप्रैल, 2020 से फिर से शुरू होंगी।'

Posted By: Mukul Kumar