Covid-19 Vaccination: भारत नए साल में देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है। इसके लिए देश को अपने वैज्ञानिकों के योगदान पर बहुत गर्व है। यह बात पीएम मोदी ने आज नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव में उद्घाटन में कही है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। Covid-19 Vaccination:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव में उद्घाटन भाषण देते हुए कोविड -19 के लिए वैक्सीन विकसित करने में शामिल भारतीय वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना की। साथ ही भारत द्वारा दुनिया में सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी को लेकर खुशी व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधत अपने भाषण में कहा कि कहा कि नया साल अपने साथ एक नई उपलब्धि लेकर आया है। भारत के वैज्ञानिकों ने एक नहीं दो मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन विकसित करने में सफलता पाई है। भारत जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्सीन कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इसके लिए देश को अपने वैज्ञानिकों के योगदान पर बहुत गर्व है।

The Indian scientists have been successful in coming up with two 'made in India' COVID19 vaccines. The country is proud of its scientists: Prime Minister Narendra Modi during the inaugural address at National Metrology Conclave pic.twitter.com/h0Sv8E4qJY

— ANI (@ANI) January 4, 2021


पूरे देश में 2 जनवरी से चल रहा है ड्राई रन
कोरोना वायरस वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीती 2 जनवरी से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 116 जिलों में 259 जगहों पर ड्राई रन चलाया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा था कि देश में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी है। ऐसे मे वैक्सीनेशन शुरू होने की तारीख की घोषणा से पहले तैयारियों को परखना जरूरी है। इसलिए चार राज्यों में मिली सफलता के बाद पूरे देश में ड्राई रन हो रहा है।
कोविड-19 वैक्सीनेशन देश भर में मुफ्त होगा
इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा था कि यह कोविड-19 वैक्सीनेशन देश भर में मुफ्त होगा। इसके लिए लोगाें को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। वहीं बीते शनिवार को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के महानिदेशक डॉक्टर शेखर मंडे ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा था कि यह कोविड टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं होगा। लोगों को वैक्सीन लेने में संकोच नहीं करना चाहिए।

Posted By: Shweta Mishra