VARANASI: डैलिम्स सनबीम रामकटोरा व ऐंजलस हार्ट, लहुराबीर के तत्वावधान में गुरुवार को टॉपर्स सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें पीजी से लेकर क्लास थर्ड तक के स्टूडेंट्स ने अपनी स्किल का प्रदर्शन किया। चीफ गेस्ट व अध्यक्ष व‌र्ल्ड बॉडीबिल्िडग फेडरेशन प्रदीप मधोक ने संस्थापक डॉ। अमृत लाल व डीश इशरत के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर प्रोग्राम का इनॉगरेशन किया। बाबा मधोक ने कहा कि टॉपर्स की मेहनत रंग लायी है। जिन्हें पुरस्कार मिला है वे खुश हैं। पर जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला है वे निराश न हों। कठिन परिश्रम द्वारा वे नेक्स्ट इयर अपनी मंजिल प्राप्त कर सकते हैं। समारोह में प्रत्येक क्लास के टॉपर्स को छह और सेकेंड प्लेस पर रहे स्टूडेंट को तीन हजार का चेक प्रदान किया गया। डायरेक्टर पूजा मधोक ने कहा कि असफलता केवल यह सिद्ध करती है कि सफलता का प्रयास पूरे मन से नहीं किया गया है। समारोह में स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम भी प्रेजेंट किया। असिस्टेंट डायरेक्टर मोनिका सारस्वत ने धन्यवाद दिया। प्रिंसिपल रश्मि मोहन ने स्कूल का एनुअल रिपोर्ट पढ़ी।

Posted By: Inextlive