गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर की राजधानी इम्फाल में रैली को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.


पूर्वोत्तर में विकास और रोज़गार का मुद्दा मोदी के भाषण के केंद्र में रहा.आगामी लोकसभा चुनावों की तरफ इशारा करते हुए मोदी ने कहा, "100 दिन में अच्छे दिन आने वाले हैं."मोदी ने कहा, "केंद्र नौजवानों के भविष्य से खेल रहा है. रोजगार और विकास की स्थिति बहुत ख़राब है."मोदी ने पूर्वोत्तर के राज्यों की ख़राब स्थिति की चर्चा करते हुए कहा, "यहाँ (पूर्वोत्तर) के लोग अंग्रेजी जानते हैं. यहाँ के नौजवान टेक्नोलॉजी जानते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि ये आईटी हब क्यों नहीं बन सकता?"मोदी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन उन्होंने इसके लिए बहुत कम काम किया है."मोदी ने पिछले दिनों दिल्ली में अरुणाचल प्रदेश के एक युवक की कथित तौर पर पीटे जाने से हुई मौत को 'राष्ट्रीय शर्म' बताया.200 महिला पुलिस


"गुजरात और पूर्वोत्तर के बीच पुलिस एक्सचेंज प्रोग्राम के प्रस्ताव पर मैं अभी कायम हूँ. यह एक दूरगामी कदम हो सकता है."-नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्रीअपनी पिछली रैलियों की तरह यहाँ भी मोदी ने जनता से भाजपा को 60 महीने देने की बात की. उन्होंने कहा, "आपने कांग्रेस को 60 साल दिए, हमें काम करने के लिए केवल 60 महीने दीजिए."

मोदी ने मणिपुर की कांग्रेस सरकार को भी केंद्र सरकार की तरह भ्रष्ट बताया.उन्होंने कहा, "मणिपुर की कांग्रेसी सरकार नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने में नाकामयाब रही है. यह सरकार भी दिल्ली की यूपीए सरकार की तरह भ्रष्ट है"मोदी ने पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की सरकारों से कहा कि वो 200-200 महिला पुलिस को गुजरात में काम करने के लिए भेजे. उनका सारा खर्चा गुजरात सरकार उठाएगी.उन्होंने कहा, "गुजरात और पूर्वोत्तर के राज्यों के बीच पुलिस एक्सचेंज प्रोग्राम के प्रस्ताव पर मैं अभी कायम हूँ. यह एक दूरगामी कदम हो सकता है."

Posted By: Subhesh Sharma