GORAKHPUR : एक तरफ जहां पूरे देश में स्वाइन फ्लू को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं डीडीयू प्रशासन ने खौफ को देखते हुए प्रिवेंटिव प्लान तैयार किया है। डीडीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले तकरीबन बीस हजार से ज्यादा के स्टूडेंट्स को होम्योपैथिक मेडिसिन खिलाने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने ं होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ। केके श्रीवास्तव को निर्देश दिया है कि डीडीयू स्टूडेंट्स को इस बारे में जागरूक करें। इसके अलावा स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर बीमारी से कैसे बचाव करें और इसके लिए क्या-क्या सावधानियां बरतें, इन सभी बातों से स्टूडेंट्स को रूबरू कराया जाए।

Posted By: Inextlive