भारतीय महिला गेंदबाज दीप्ति शर्मा के रन आउट करने को लेकर काफी विवाद हो रहा। दीप्ति ने हालांकि नियम के तहत महिला बल्लेबाज को रन आउट किया मगर कुछ इंग्लिश क्रिकेटर्स इस पर सवाल खड़े कर रहे। खैर दीप्ति ने उस रन आउट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

कोलकाता (पीटीआई)। भारत की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा के रन आउट को लेकर काफी चर्चा हो रही। पुरुष टीम के इंग्लिश प्लेयर्स इसकी कड़ी आलोचना कर रहे। मगर दीप्ति ने नियम के तहत महिला बल्लेबाज को रन आउट किया। अब उसको लेकर दीप्ति ने मैच के दौरान असली बात बताई। दीप्ति ने यहां पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा, हमने इसकी योजना इसलिए बनाई थी क्योंकि वह हमारी बार-बार की चेतावनी पर ध्यान नहीं दे रही थी। हमने नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार काम किया।

बल्लेबाज को पहले दी जा चुकी थी चेतावनी
दीप्ति ने आगे कहा कि उन्होंने डीन को आउट करने से पहले अंपायरों को सूचित कर दिया था। गेंदबाज ने कहा,“अंपायर को बोला था हम लोगों ने, लेकिन फिर भी वो वही पर थी। हम लोग कुछ नहीं कर सकते हैं। इसलिए जो नियम था उस हिसाब से ही काम किया।' खैर मैच के विवादों से बाहर आएं तो यह भारतीय महिला बल्लेबाज झूलन गोस्वामी का विदाई मैच था जिसमें जीत के साथ उनको विदाई दी गई।

झूलन को दी शानदार विदाई
39 वर्षीय झूलन के नाम रिकाॅर्ड 355 विकेट हैं। उन्होंने अंतिम एकदिवसीय मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 2002 में डेब्यू करने के बाद, झूलन ने 12 टेस्ट, 204 एकदिवसीय और 68 T20I खेले। झूलन को लेकर दीप्ति ने बोला, "हर टीम को जीतना होता है, और आखिरी मैच में हम चाहते हैं कि हम जीत के उनको (झूलन) अच्छी विदाई दे, तो उसके हिसाब से, एक टीम के रूप में, जो प्रयास डाल सके वो हमने दिया। झूलन और दीप्ति, जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए भी खेलती हैं, का शहर में हवाई अड्डे पर कई महिला क्रिकेटरों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari