दिल्ली-हावड़ा रूट डिस्टर्ब, डायवर्टेड रूट से गुजारी गई अप व डाउन लाइन की दो दर्जन से अधिक ट्रेनें

गाजियाबाद व टुंडला के बीच पटरी से उतर गए थे मालगाड़ी के डिब्बे

ALLAHABAD: दिल्ली-हावड़ा रूट के अप व डाउन लाइन की ट्रेनों का रूट मंगलवार की सुबह अचानक डिस्टर्ब हो गया। इसके बाद टुंडला-गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को आगरा-पलवल के रास्ते भेजा गया। दिल्ली से हावड़ा जाने वाली ट्रेनों को खुर्जा-मुरादाबाद-लखनऊ-कानपुर का चक्कर लगाना पड़ा। इससे रेलवे का पूरा सिस्टम अस्त-व्यस्त हो गया। अचानक हुए इस परिवर्तन से हजारों पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। कईयों की ट्रेन मिस हुई तो कई का ट्रैवलिंग टाईम बढ़ गया।

सुबह सात बजे हुई दिक्कत

दिल्ली-हावड़ा रूट पर गाजियाबाद से टुंडला के बीच बरहन स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी वजह से अप व डाउन दोनों लाइनें डिस्टर्ब हो गई। इसके बाद राजधानी के साथ ही सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया।

डाउन लाइन की ये ट्रेनें हुई डायवर्ट

वाया- गाजियाबाद-खुर्जा-मुरादाबाद-लखनऊ-कानपुर

12420- नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस-

12424- नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

12310- नई दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस

12488- आनंद विहार टर्मिनल जोगबनी एक्सप्रेस

12004- नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस

18102- मूरी एक्सप्रेस

12506- नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस

15484- महानंदा एक्सप्रेस

12402- मगध एक्सप्रेस

12876- नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस

12562- नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस

वाया- पलवल-आगरा-टुंडला

12398- नई दिल्ली-गया महाबोधी एक्सप्रेस

12274- नई दिली-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस

12566- नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस

12382- नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस

12394- नई दिल्ली-पटना सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

12560- नई दिल्ली-मंडुवाडीह शिवगंगा एक्सप्रेस

अप लाइन की ये ट्रेनें हुई डायवर्ट

वाया- टुंडला-आगरा-पलवल-

12423- गुवाहाटी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12301- हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12581- मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस

22823- भुवनेवश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12313- सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12033- कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस

12877- रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस

Posted By: Inextlive