देश की राजधानी दिल्‍ली में आगामी 1 जनवरी से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू हो जाएगा। सरकार दिल्‍ली को प्रदूषण से बचाने के लिए ये कदम उठाने जा रही है। जिससे कुछ लोग इसका विरोध तो कुछ इसका फेवर कर रहे हैं। हालांकि दिल्‍ली में यह फॉर्मूला पहली बार लागू होने जा रहा है जब कि दिल्‍ली से पहले कुछ ऐसे शहर भी हैं जिनमें ये फॉर्मूला काफी पहले से चल रहा है। लोग वहां इसको अच्‍छे से फॉलो भी करते हैं। ऐसे में आइए जानें दिल्‍ली से पहले किन शहरों में चल रहा है ये ऑड-ईवन का फॉर्मूला...


जींद: राजधानी से दिल्ली से करीब 150 किलोमीटर दूर हरियाणा के जींद में यह ऑड-ईवन का सिस्टम चल रहा है। जींद में ऑटो रिक्शा की संख्या लगातार बढ़ने की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। जिससे यहां पर जिला प्रशासन ने ऑटो रिक्शा पर 1 दिसंबर से ही लागू कर दिया है। 15 दिन के सफल परीक्षण के बाद इसे परमानेंट कर दिया गया।बीजिंग: बीजिंग में 2008 के ऑलम्पिक्स से पहले ऑड-ईवन नंबर फॉर्मूला लागू किया गया था। इसको लोगों ने काफी अच्छे से फॉलो भी किया। बीजिंग में 20 से 40 प्रतिशत तक प्रदूषण में कमी आई। धीरे धीरे आज यह वहां पर स्थायी रूप से ट्रैफिक नियमों का हिस्सा बन गया।

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Shweta Mishra