देश की राजधानी दिल्ली को आने वाले समय में पानी के लिए भारी संकट का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि पंजाब भाखड़ा बांध से नहरों को बंद कर देगा। इस बात की जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दी है।


नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में लगभग 25 फीसदी पानी की भारी कटौती का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि पंजाब में भाखड़ा बांध से नहरें बंद हो जाएंगी। हम बात कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली में पानी दूसरे राज्यों से आता है। अगर आपूर्ति बाधित होती है तो राजधानी तो दिल्ली में स्थितियां गंभीर होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाखड़ा बांध से नहरों को पानी एक महीने के लिए बंद कर किया जाएगा। घरों के नींव में पानी भर गया


इससे पहले रविवार को, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने कहा कि विकास कुंज क्षेत्र में रिसाव को ठीक करने के लिए मरम्मत कार्य के कारण पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है और आपूर्ति बहाल होने की संभावना है। विकास कुंज के कई निवासियों ने जीके मेन में प्रमुख रिसाव की सूचना दी, जिससे पानी उनके घरों की नींव में प्रवेश कर गया, जिससे इमारतों को खतरा पैदा हो गया। इन इलाकों में हुई परेशानी

ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड ने स्थिति का तुरंत संज्ञान लेते हुए मरम्मत का काम शुरू कर दिया ताकि लोगों को और ज्यादा दिक्कत न हो। राजधानी में लक्ष्मी नगर, चित्रा विहार, पूर्वी आज़ाद नगर, गाजीपुर, दल्लूपुरा, त्रिलोकपुरी, नई कोंडली, शादरा, मंडावली, पटपड़गंज, मयूर विहार चरण 1 और 2, शालीमार पार्क, विश्वकर्मा पार्क, पांडव नगर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

Posted By: Shweta Mishra