देश की राजधानी दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज एक साल पूरा कर लिया है। इस खास मौके पर मुख्‍यमंत्री ने दिल्‍ली वासियों को खास तोहफा दिया है। मुख्‍यमंत्री ने दिल्‍ली की जनता का पानी का बिल माफ कर दिया है साथ बिजली के बिल में भी छूट दी है। इसके अलावा दिल्‍ली सीएम ने ट्वीटर पर भी पोस्‍ट किया है।

ट्वीटर पर किया ट्वीट
देश की राजधानी दिल्ली में आज अरविंद केजरीवाल सरकार का दिल्ली में एक साल पूरा हो गया। इस खास दिन आज आम आदमी पार्टी के सीएम केजरीवाल ने जनता को शानदा तोहफा दिया है। उन्होंने बिजली व पानी का बिल माफ कर दिया है। 30 नवंबर 2015 तक माफ हुए इस बिल में ए और बी ग्रेड के लोगों को 25% बिल माफ हुआ है। वहीं सी ग्रेड के लोगों को 50% बिजली का बिल माफ कर दिया गया है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने बची कैटेगरी के लोगों के लिए पूरा बिल माफी की घोषणा की है। इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर भी ट्वीट किया। उनके मुताबिक बीते एक साल के दौरान दिल्ली की जनता और आम आदमी पार्टी की बॉन्डिंग काफी अच्छी रही। यह आगे और मजबूत और गहरी होगी। इसके साथ ही उन्होंने इस एक साल को बड़ा बेमिसाल बताया है।

Last year, on this day, Delhi fell in love with AAP. This bonding is deep n everlasting.

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 14, 2016


रिपोर्ट कार्ड जनता तक
इसके अलावा आम आदमी पार्टी लोगों को अपनी एक साल की परफार्मेंस से रूबरू कराने में जुटी है। सरकार अपना एक साल का रिपोर्ट कार्ड जनता तक पहुंचाने की कोशिश है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने ऐसे कुछ फोन नंबर 011-41501367, 41501383, 23346658 जारी किए हैं। जिन पर सरकार के बारे में कोई भी जानकारी ले सकते हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली सरकार एक बड़ी रैली कर कुछ और बड़े ऐलान करने की तैयारी में हैं। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने 14 फरवरी 2015 को अपनी दूसरी पारी शुरूआत की थी। इस बार उनकी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतकर वापसी की थी। इससे पहले वह 2014 में आए थे लेकिन कुछ दिनों में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

inextlive from India News Desk

 

 

Posted By: Shweta Mishra